वाराणसी रेलवे स्टेशन पर फर्जी बम धमाके की सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार

0


वाराणसी। रेलवे पुलिस ने वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट की फर्जी सूचना देकर दहशत फैलाने वाले आरोपी नासिर खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 19 अगस्त 2025 को कंट्रोल रूम पर फोन कर स्टेशन पर बम होने की झूठी जानकारी दी थी, जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग हुई और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान रेल यातायात भी प्रभावित हुआ और यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई और इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की विवेचना और साक्ष्य संकलन के बाद आरोपी की पहचान नासिर खान पुत्र स्व. गुलाम शाबिर निवासी चरन नगर कॉलोनी, नदेसर थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 20 अगस्त 2025 को रेलवे स्टेशन कैंट वाराणसी के प्लेटफार्म संख्या 9 के पूर्वी छोर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वह कीपैड मोबाइल भी बरामद किया जिससे फर्जी सूचना दी गई थी।

गिरफ्तारी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सोहनपाल वर्मा, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रिजवान अख्तर खान, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार राय (सीआईबी आरपीएफ), तथा कांस्टेबल सतीश यादव (सीआईबी आरपीएफ) शामिल रहे।

गिरफ्तार आरोपी नासिर खान को मुकदमा अपराध संख्या 220/25 धारा 351(4)/353/217(2) बीएनएस में नामजद कर नियमानुसार न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकतें गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं और भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा फर्जी सूचना देकर दहशत फैलाने की कोशिश की जाएगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।








Leave A Reply

Your email address will not be published.