मुंहासे, ड्राई स्किन या हो टैनिंग…चंदन है स्किन प्रॉब्लम का सॉल्यूशन, इसे ऐसे लगाएं

0


आयुर्वेद में प्राचीन समय से त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए चंदन का इस्तेमाल किया जाता रहा है और दादी-नानी भी इसका यूज स्किन केयर में किया करती थीं. चंदन में कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो गर्मी में खासतौर पर स्किन को हेली करने में फायदेमंद है. इसमें मौजूद गुण त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ ही दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं. इसके अलावा चंदन पिंपल्स की समस्या को दूर करने में भी कारगर इनग्रेडिएंट है. ये उन लोगों के लिए भी एक बढ़िया नेचुरल स्किन केयर इनग्रेडिएंट है जो अपनी चंदन स्किन टोन को निखारना चाहते हैं. टैनिंग को कम करने के लिए भी आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्मी में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम हो जाती हैं, जिससे छुटकारा दिलाने में चंदन काफी कारगर हो सकती है. इस आर्टिकल में अलग-अलग स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए देखें चंदन से बनने वाले तीन फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका.

चंदन गर्मियों में त्वचा की समस्याओं से तो छुटकारा दिला ही सकता है. इसके अलावा इसका लेप माथे पर करने से उमस से होने वाला सिरदर्द से भी राहत मिलती है. इसकी सूदिंग प्रॉपर्टीज स्किन को मुलायम बनाने का काम करती हैं. चलिए देख लेते हैं चंदन से बनने वाले तीन अलग-अलग तरह के फेस पैक जो मुंहासे, ड्राई स्किन और टैनिंग रिमूव करने के साथ ही सनलाइट से झुलसी स्किन को आराम देकर रिपेयर करने में मदद करेंगे.

Chandan Facepack For Skin Care In Summer Monsoon

पिंपल्स के लिए चंदन फेस पैक
एक चम्मच चंदन पाउडर को एक बाउल में निकाल लें, इसमें आधा छोटा चम्मच हल्दी (घर की पिसी हुई लें या कच्ची हल्दी पीस लें) और आधा चम्मच एलोवेरा एड करें. इन सारी चीजों को मिलाकर गुलाब जल डालें और तैयार किए गए फेस पैक के चेहरे से लेकर गर्दन तक अप्लाई करें. ये फेस पैक 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो दें. 

Chandan Facepack For Pimple Remove

टैनिंग रिमूव करने के लिए चंदन फेस पैक
चेहरे पर टैनिंग की वजह से अनइवन टोन है या फिर स्किन डार्क हो गई है और रैशेज, इचिंग की समस्या है तो एक चम्मच चंदन पाउडर में बराबर मात्रा में दही मिलाएं. इसमें 6-7 बूंद नींबू का रस एड करें. अगर सेंसिटिव स्किन है तो आलू का रस मिला सकते हैं. इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करके 15 मिनट के बाद हाथों में गुलाब जल लेकर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए फेस को क्लीन कर दें.

चंदन फेस पैक कैसे बनाएं: उमस भरे मौसम में लगाएं चंदन से बना ये 3 फेस पैक | Chandan  face pack in hindi - India TV Hindi

ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाएगा ये फेस पैक
त्वचा बहुत ड्राई रहती है और गर्मी में भी स्किन पर रूखापन दिखाई देता है तो चंदन पाउडर को दूध या फिर मलाई के साथ मिलाकर फेस पैक बनाना चाहिए. इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर के साथ दो चम्मच दूध या फिर एक चम्मच मलाई मिलाएं. इसमें थोड़ा सा नारियल तेल भी एड करें. इस तरह से ड्राई स्किन के लिए एक सूदिंग फेस पैक तैयार हो जाएगा. इन सारी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। चेहरे पर 20 मिनट लगाएं और गीले स्पंज से फेस को क्लीन करके मॉइश्चराइजर लगा लें.

 








Leave A Reply

Your email address will not be published.