एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन, कई सुपरहिट फिल्मों का रहे हिस्सा
दिग्गज एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का आज 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें 14 जुलाई को अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Dheeraj Kumar: दिग्गज एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का आज 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें 14 जुलाई को अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुबह 11:40 बजे उन्हें कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.
उनके परिवार ने 14 जुलाई को एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया था कि धीरज कुमार की हालत गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रख रही थी और उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सा देखभाल दी जा रही थी. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
कौन थे धीरज कुमार?
धीरज कुमार ने 1965 से मनोरंजन की दुनिया में अपना करियर शुरू किया. वे एक भारतीय अभिनेता, टेलीविजन प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. उन्होंने अपने लंबे करियर में पंजाबी और हिंदी दोनों फिल्मों में काम किया. वे सुभाष घई और राजेश खन्ना के साथ एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट भी रहे थे.
यह भी पढ़ें: Maalik Movie Review: राजकुमार राव के गैंगस्टर अवतार ने रख ली लाज, फिर भी मास्टर पीस बनने से क्यों चूक गई फिल्म?
कई यादगार फिल्मों का रहे हिस्सा
धीरज कुमार ने 1970 से 1984 के बीच 21 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में भी उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें ‘बहारों फूल बरसाओ’, ‘हीरा पन्ना’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘स्वामी’, ‘सरगम’ और ‘कर्म युद्ध’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उनके निधन से भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग में एक बड़ी रिक्तता आ गई है.