Banda : बांदा पहुंचे एडीजी जोन संजीव गुप्ता, जिला मुख्यालय का किया निरीक्षण
बांदा में कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहराई से जांच और नई पुलिस भर्ती के आरक्षियों से संवाद करने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रयागराज ज़ोन, डॉ. संजीव गुप्ता ने जिला मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर वहां प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों की सुरक्षा, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। परेड ग्राउंड, बैरक, भोजनालय, शौचालय, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति को उन्होंने स्वयं देखा और रिक्रूटों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। डॉ. गुप्ता ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में किसी भी तरह की कमी न छोड़ी जाए और रेक्रुइट्स को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार किया जाए।
इसके बाद एडीजी ने साइबर थाने का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने थाने में मौजूद तकनीकी संसाधनों, स्टाफ की दक्षता और कार्यप्रणाली की समीक्षा की और यह निर्देश दिए कि साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र तकनीक का अधिकतम उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बहुत जल्द जनपद के हर थाने में एक साइबर शाखा स्थापित की जाएगी ताकि डिजिटल अपराधों से बेहतर तरीके से निपटा जा सके।
एडीजी डॉ. संजीव गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और आम नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र राजेश एस. और एसपी बांदा पलाश बंसल भी उनके साथ मौजूद रहे। डॉ. गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून-व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।