CG Teacher Rationalisation: शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया में गड़बड़ी पर प्रशासन सख्त, 4 अगस्त को सभी आवेदनों पर सुनवाई

0


CG Raipur Teacher Rationalisation Hearing: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (CG Teacher Rationalisation) में सामने आई गड़बड़ियों के बाद अब प्रशासन पूरी तरह हरकत में (Administration in Action) आ चुका है। रायपुर संभागीय आयुक्त महादेव कावरे (Raipur Divisional Commissioner Mahadev Kavre) की अध्यक्षता में संभागीय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई।

अब तक मिले 497 आवेदन, सबसे ज्यादा रायपुर से

कमिश्नर कावरे ने बताया कि अब तक 497 शिकायती आवेदन (497 Rationalisation Complaints) प्राप्त हुए हैं। इनमें रायपुर जिले से सर्वाधिक 190 आवेदन (Raipur District Teacher Grievances) प्राप्त हुए, जबकि बलौदा बाजार से केवल 10 आवेदन (Least Complaints from Balodabazar) ही मिले।

अन्य जिलों का आंकड़ा इस प्रकार है:

  • महासमुंद: 94 आवेदन
  • गरियाबंद: 149 आवेदन
  • धमतरी: 54 आवेदन

शिकायतों में उठे सीनियरिटी, मेडिकल और पति-पत्नी आधार जैसे मुद्दे

शिक्षकों द्वारा दिए गए आवेदनों में सबसे अधिक मुद्दा सीनियरिटी की अनदेखी (Seniority Ignored in Transfer), पति-पत्नी आधार (Spouse Ground Transfer) और मेडिकल ग्राउंड (Medical Transfer Issues) को लेकर रहा। संभागीय समिति ने सभी आवेदनों की प्राथमिक जांच (Preliminary Review) पूरी कर ली है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Police: रायपुर पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा आदेश; अगर नहीं किया ये काम तो लगेगा जुर्माना, होगी विभागीय कार्रवाई

4 अगस्त को होगी अंतिम सुनवाई, तय होंगे सही और निराधार दावे

4 अगस्त 2025 को (4 August Rationalisation Hearing Date) अगली बैठक रखी गई है, जिसमें सभी आवेदनों पर व्यक्तिगत रूप से सुनवाई की जाएगी। इसके बाद यह तय किया जाएगा कि कौन से आवेदन वैध (Genuine Complaints) हैं और किन्हें खारिज किया जाएगा। यह कदम प्रदेश में शिक्षकों के निष्पक्ष स्थानांतरण (Fair Teacher Transfers) की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: वाड्रफनगर जनपद में PF घोटाला: 83 कर्मचारियों के खाते से उड़ाए 12 लाख रुपये, कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल गिरफ्तार

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।



Leave A Reply

Your email address will not be published.