सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मिला वयस्क तेंदुए का शव, आपसी संघर्ष से मौत की आशंका, जंगल में किया अंतिम संस्कार

0

 

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के बागड़ा बफर रेंज अंतर्गत उत्तर रानीपुर बीट के राइड डैम क्षेत्र में मंगलवार शाम एक वयस्क तेंदुए का शव बरामद हुआ। गश्ती दल को जंगल में गश्त के दौरान यह सड़ा-गला शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच गए।

शव के अंग पूरी तरह सुरक्षित

तेंदुए के शव के करीब 20 मीटर की दूरी पर शिकार किया गया सांभर का शव भी मिला। हालांकि, मौके पर डॉग स्क्वाड और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई जांच में शिकार जैसे कोई साक्ष्य नहीं मिले। शव के अंग पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं, जिससे यह अंदेशा जताया गया कि तेंदुए की मौत किसी अन्य वन्यप्राणी के साथ संघर्ष में हुई हो सकती है।

फॉरेंसिक टीम को मिले चोट के निशान

रात में अंधेरे के कारण पशुचिकित्सकों की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। बुधवार सुबह फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा, वाइल्डलाइफ डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा और अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। पोस्टमार्टम में पाया गया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के कई निशान थे, जो संभवतः आपसी संघर्ष के परिणामस्वरूप लगे थे। शव का पोस्टमार्टम एनटीसीए के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया और फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल लिए गए।

जंगल में ही किया गया अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए के शव का जंगल में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले शव को पूरी तरह से प्रमाणित किया गया और जरूरी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की गई। अंतिम संस्कार वन्यजीव प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

घटना के समय मौके पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा, उप संचालक ऋषिभा नेताम, सहायक संचालक अंकित जामोद, वन्यजीव चिकित्सक डॉ. गुरुदत्त शर्मा, वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट मुंबई के डॉक्टर प्रशांत देशमुख, माखननगर के पशु चिकित्सक सिद्धार्थ वाडीवा, परिक्षेत्र अधिकारी विलास डोंगरे, नायब तहसीलदार स्वीटी चौहान, ग्राम मोहगांव के सरपंच विशाल मालवीय और अन्य वन विभाग के अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.