BSEB STET के बाद अब CTET DECEMBER का विज्ञापन हुआ जारी, देखिए अपडेट

0


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा शेड्यूल और विज्ञापन जारी कर दिया गया है। BSEB STET के विज्ञापन जारी होने के बाद बाद अब CTET DECEMBER का विज्ञापन का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुश खबरी है 

देखिए विस्तृत अपडेट

पहली पाली मे माध्यमिक वर्ग और दूसरी पाली में प्राथमिक वर्ग की परीक्षा आयोजित की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा सीटेट जुलाई सेशन की परीक्षा भी नहीं आयोजित की गई थी ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को BPSC TRE 4 के आवेदन से वंचित होना पड़ेगा यदि जल्द से जल्द CTET परीक्षा नहीं आयोजित की गई। क्योंकि BPSC TRE 4 परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जानी है। 

BIHAR TRE 4 से पहले CTET आयोजन की तैयारी 

सीटेट दिसंबर का विज्ञापन जारी होने जा रहा है TRE 4 से पहले CTET परीक्षा आयोजित की जाएगी। लाखों अभ्यर्थियों को CTET विज्ञापन का इंतजार था क्योंकि TRE 4 से पहले CTET परीक्षा आयोजित होने से लाखों अभ्यर्थियों को TRE 4 में शामिल होने का मौका मिल जाएगा।

कब आयोजित होगी CTET December परीक्षा 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता CTET परीक्षा के तारीखों का ऐलान हो गया है इस बार 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को सीटीईटी परीक्षा आयोजित होगी साथ ही 20 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो जाएगा। यह परीक्षा हर बार की तरह दो ही स्तर प्राथमिक वर्ग कक्षा 1 से 5 और माध्यमिक वर्ग कक्षा 6 से 8 तक के लिए आयोजित की जाएगी 

CTET DECEMBER संबंधित यह नया नोटिस 

लाखों अभ्यर्थियों को CTET विज्ञापन जारी होने का इंतजार अब समाप्त हो चुका हैं। मिली जानकारी के अनुसार CTET DECEMBER का ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रहेगी और परीक्षा दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.