नक्सल गढ़ से निकलकर छत्तीसगढ़ की रंजीता ने ताईवान में जीता गोल्ड मेडल, CM साय बोले- शाबाश बिटिया…
CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी रंजीता कोरेटी ने नक्सल गढ़ से निकलकर एक अलग पहचान बनाई है. उन्हें न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. रंजीता ने ताईवान में गोल्ड मेडल जीता है. इस उपलब्धि के लिए CM विष्णु देव साय ने रंजीता को शाबाशी दी है.
कोंडागांव की बेटी ने रचा इतिहास
CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी ने ताईवान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की रहने वाली रंजीता कोरेटी ने एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. इसके लिए रंजीता को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई भी दी है. रंजीता ने कई देशों के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. खास बात यह है कि रंजीता बस्तर के कोंडागांव की रहने वाली है. एक समय में कोंडागांव घोर नक्सल प्रभावित इलाका हुआ करता था. इस लिए कोंडागांव की बेटी के लिए यह गर्व का क्षण है.
ताईवान में एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप
12 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक ताईवान में एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ की बेटी रंजीता ने भी भाग लिया था. इसी चैंपियनशिप में रंजीता ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया. रंजीता ने साल 2021 में चंडीगढ़ में आयोजित ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट में 40 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल यात्रा की शुरुआत थी.
CM साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रंजीता को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘शाबाश बिटिया…यह न केवल कोण्डागांव जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है.’ उन्होंने कहा कि रंजीता जैसी बेटियां राज्य की उम्मीद और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं, जो यह सिद्ध कर रही हैं कि छत्तीसगढ़ की बेटियां अब वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रही हैं.
शाबास बिटिया…
कोण्डागांव की बिटिया रंजीता कोरेटी ने ताइपे (ताईवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
रंजीता की यह उपलब्धि न केवल कोण्डागांव बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हमारी… pic.twitter.com/YFdwLcUiIE
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 16, 2025
साल 2022 में भोपाल में आयोजित ओपन नेशनल जूडो प्रतियोगिता में रंजीता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा साल 2024 में केरल में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल जूडो टूर्नामेंट में 52 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था. इसी साल महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित खेलो इंडिया रीजनल जूडो प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके साथ ही त्रिशूर (केरल) में 52 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता को दोहराया.
कई गोल्ड मेडल जीत चुकी है छत्तीसगढ़ की बेटी
इतना ही नहीं पुणे में आयोजित राष्ट्रीय ओपन नेशनल जूडो चैंपियनशिप में रंजीता ने असम, तेलंगाना, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे प्रमुख राज्यों की खिलाड़ियों को पराजित करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स, पटना (बिहार) में भी उसने जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले और राज्य को गौरवान्वित किया. अप्रैल 2025 में जॉर्जिया में आयोजित कैडेट यूरोपियन कप 2025 में रंजीता ने 52 किलोग्राम वर्ग में 5वाँ स्थान प्राप्त किया. इसके बाद ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में वर्ष 2025 में आयोजित एशियन कैडेट चैंपियनशिप में भी उसने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. अब 12 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक ताइपे (ताईवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में रंजीता ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया छत्तीसगढ़ का 32000 रुपए वाला’जग’, गरमाई सियासत, जानें क्यों थाने पहुंची BJP?
बता दें कि रंजीता की इस प्रेरणादायक यात्रा को देखते हुए जनवरी 2023 में उसका चयन भोपाल स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में हुआ, जहां वह वर्तमान में शिक्षा के साथ-साथ जूडो का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.