Vijay Shah Controversy Update: मंत्री शाह के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद देर रात CM मोहन यादव ने दिए कार्यवाही के निर्देश

0


हाइलाइट्स

  • मंत्री विजय शाह के बयान पर विवाद
  • मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज
  • CM मोहन यादव ने देर रात दिए कार्यवाही के निर्देश

Vijay Shah Controversy Update: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने पर महू के मानपुर थाने में हाईकोर्ट के आदेश के बाद FIR हुई। देर रात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।

सीएम हाउस में हुई बैठक

मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेंगलुरु से लौटने पर सीएम हाउस में मीटिंग हुई। बैठक में बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। सूत्र बता रहे हैं कि फिलहाल मंत्री विजय शाह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।

इस्तीफा नहीं देंगे मंत्री विजय शाह, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे !

सूत्रों के मुताबिक मंत्री विजय शाह अभी इस्तीफा नहीं देंगे। वे अपने बयान के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

मंत्री विजय शाह का इस्तीफा फिलहाल टला

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह रात 9 बजे खंडवा से भोपाल के लिए रवाना हो गए थे। वे राजधानी भोपाल आकर बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। ये माना जा रहा है कि फिलहाल कुछ समय के लिए मंत्री शाह का इस्तीफा टल गया है।

खबर अपडेट हो रही है…



Leave A Reply

Your email address will not be published.