‘वन नाइट स्टैंड के बाद कराना पड़ा अबॉर्शन’…शाहिद कपूर की एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द

0

Actress: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘देवा’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. इस एक्शन फिल्म में आमिर कपूर और पूजा हेगड़े हैं. फिल्म देवा में शाहिद भी एक एंग्री यंग कॉप की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में शाहिद और पूजा के अलावा कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में हैं. मगर इसी बीच एक्ट्रेस (Actress) चर्चाओं में आ गई हैं, जिन्हें वन नाइट स्टैंड के बाद गर्भपात कराना पड़ गया?

Actress ने बयां किया दर्द

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस (Actress) कुब्रा सैत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मैं गर्भपात से गुज़री, तो मैं बिल्कुल भी मज़बूत नहीं थी. मैं इसके लिए बहुत कमज़ोर थी. मुझमें यह कहने की हिम्मत नहीं थी कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो हम इसके साथ जी लेंगे. मैं उस समय बहुत कमज़ोर महसूस कर रही थी. मैं बहुत खालीपन महसूस कर रही थी. मुझे लग रहा था कि मैं इस लायक नहीं हूँ. लेकिन बाद में मुझे हिम्मत मिली कि आपने अपने लिए फैसला लिया और आप जो करते हैं उस पर अड़े रहते हैं और रूढ़िवादी सामाजिक मानदंडों को तोड़ते हैं.

खुद करवा लिया अबॉर्शन

एक्ट्रेस (Actress) कुब्रा ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन को सभी से छुपाया था। उन्होंने कहा- ‘किसी को इस बारे में पता नहीं था. मैं खुद गई और अबॉर्शन करवा लिया। मैंने किसी को नहीं बताया. मैं दो से तीन हफ्ते तक सोचती रही, कुछ ऐसी बातें होती रहीं। फिर मैं एक कॉफ़ी शॉप में अपनी एक दोस्त से मिली और वो कह रही थी कि तुम सुन नहीं रहे हो. फिर मैंने उससे कहा कि मैं गर्भपात करवाना चाहती हूँ और उसने पूछा कि तुम किससे करवाना चाहते हो। मैं रोने लगी क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मैंने ये बात किसी को नहीं बताई थी और कोई नहीं जानता था कि मैं किस दौर से गुज़र रही हूँ।

‘5-6 साल बाद भी हुई ब्लीडिंग

Actress Kubbra Sait Revealed When She Had Abortion After One Night Stand

बता दें की एक्ट्रेस (Actress) कुब्रा ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि गर्भपात के कई सालों बाद उन्हें काफी दिक्कतें हुईं। उन्होंने कहा- ‘5-6 साल बाद, जब मैं एक ट्रैवल शो की शूटिंग कर रही थी, तब मुझे बहुत ब्लीडिंग हो रही थी. मुझे बहुत गर्मी लग रही थी, मैं बहुत बीमार हो रही थी, मैं बहुत चिड़चिड़ी हो गई थी. मुझे लगा कि मैं अपनी डायरेक्टर को बता सकती थी। कमाल की महिला उर्मि निर्देशन कर रही थीं, लेकिन मैंने उन्हें एक बार भी नहीं बताया।

मुझे लगा कि कोई नहीं समझेगा। फिर मैंने सोचा कि अगर कोई नहीं समझता तो न समझे। जब मैं किताब लिख रहा था, तो मुझे किसी की परवाह नहीं थी क्योंकि यह उनके लिए नहीं था, यह मेरे लिए था। अगर मैं अपने फैसलों के बारे में दयालु नहीं हो सकता, तो इसका क्या मतलब है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.