हरियाणा के इस जिले में AI कंट्रोल करेगा ट्रैफिक, रूल तोड़ते ही तुरंत कटेगा चालान; 10 जुलाई से होगा एक्टिव

0

गुरुग्राम | 10 जुलाई 2025 से हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक पर निगरानी रखने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक का इस्तेमाल करेगा. इस तकनीक की सहायता से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को ऑटोमेटिक चालान जारी किए जाएंगे. इसके तहत, NH- 48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर मॉडर्न ग्लोबल शूटर टेक्नोलॉजी वाले कैमरों की मदद से नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसे होगी नंबर प्लेट की पहचान

मंगलवार को डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश कुमार मोहन ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें रोड सेफ्टी नियमों के उल्लंघन को रोकने पर चर्चा हुई. NH- 48 पर 6 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर 9 स्थानों पर कुल 15 ANPR (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों की मदद से गाड़ी की नंबर प्लेट की अपने आप पहचान हो सकेगी. जैसे ही कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ेगा, उसका चालान तुरंत जारी कर दिया जाएगा.

14 तरह की यातायात गतिविधियों पर होगी नजर

इन कैमरों से ओवरस्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और गलत लेन चेंज समेत कुल 14 तरह की ट्रैफिक उल्लंघन गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सकेगा. द्वारका एक्सप्रेसवे पर विशेष रूप से दो पहिया वाहन, ई- रिक्शा, ट्रैक्टर जैसी गाड़ियों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की जा सकेगी. इन कैमरों की मदद से सड़क पर होने वाली असामान्य घटनाओं की भी जानकारी मिलेगी, जिससे ट्रैफिक पुलिस और NHAI की टीम समय रहते तुरंत कार्रवाई कर सकेगी और यात्रियों को असुविधा नहीं होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.