AICC Appointment: AICC ने की नियुक्तियां, मध्यप्रदेश में सचिव बनाई गईं सांसद संजना जाटव, सांसद ऊषा नायडू को नई जिम्मेदारी

0


हाइलाइट्स

  • कांग्रेस ने नियुक्त किए 9 जनरल सेक्रेटरी
  • सांसद संजना जाटव को जिम्मेदारी
  • ऊषा नायडू को MP का जिम्मा

AICC Appointment: कांग्रेस ने 9 जनरल सेक्रेटरी की नियुक्ति की हैं। सांसद संजना जाटव को मध्यप्रदेश का सचिव बनाया गया है। उषा नायडू को मध्यप्रदेश में काम का पुनः आवंटन किया गया है।

नियुक्ति का आदेश

AICC Appointment: AICC ने की नियुक्तियां, मध्यप्रदेश में सचिव बनाई गईं सांसद संजना जाटव, सांसद ऊषा नायडू को नई जिम्मेदारी

9 AICC सेक्रेटरी नियुक्त

क्रमांक नाम राज्य
1 श्रीनिवास बी.वी. गुजरात
2 टी.एन. प्रतापन पुडुचेरी और लक्षद्वीप
3 संजना जाटव मध्यप्रदेश
4 सचिन सावंत तेलंगाना
5 रेहाना रायज चिश्ती महाराष्ट्र
6 हीना कांवरे पंजाब
7 सूरज ठाकुर पंजाब
8 जेट्टी कुसुम कुमार ओडिशा
9 निवेदिथ अल्वा तमिलनाडु

वर्क रीअलोकेशन

क्रमांक नाम राज्य
1 ऊषा नायडू मध्यप्रदेश
2 भूपेंद्र मरावी झारखंड
3  देवेंद्र यादव गुजरात
4 परगट सिंह जम्मू एवं कश्मीर
5 मनोज यादव उत्तराखंड

तत्काल प्रभाव से लागू होंगी नियुक्ति

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने 9 नए AICC सचिवों की नियुक्ति की है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगी। इनमें मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी संजना जाटव को सौंपी गई है। इसके साथ ही ऊषा नायडू को भी मध्यप्रदेश में पुनः जिम्मेदारी (work reallocation) दिया गया है। वह अब प्रदेश संगठन के समन्वय और गतिविधियों की निगरानी करेंगी।

ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में MBBS छात्र की मौत: हॉस्टल की पहली मंजिल से गिर गया था, बहन ने पूछा-ऊपर से गिरा तो खून क्यों नहीं निकला ?

गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा में नए सचिवों की घोषणा

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने नई नियुक्तियों में गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना और पुडुचेरी के लिए भी नए सचिवों की घोषणा की गई है। पार्टी ने कहा कि इन बदलावों का उद्देश्य संगठन को और मजबूत बनाना है, ताकि आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

MP हाईकोर्ट ने नाबालिग के गर्भपात की दी अनुमति: खंडवा कोर्ट ने भेजा था पत्र, MGM हॉस्पिटल की असिस्टेंट प्रोफेसर को फटकार

MP Minor Abortion Case: जबलपुर हाईकोर्ट ने मंगलवार, 11 नवंबर को एक नाबालिग के गर्भपात कराने के मामले में अनुमति दी है। साथ ही केस के संबंध में इंदौर के एमजीएम अस्पताल की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा गांधी के ऑनलाइन मीटिंग में नहीं जुड़ने पर फटकार लगाई। यहां बता दें, दिव्यांग और मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के गर्भपात को लेकर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Leave A Reply

Your email address will not be published.