AIIMS Bhopal Video Update: एम्स में दो डॉक्टरों के वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन, FIR दर्ज, शराब के नशे में पुलिस से की थी अभद्रता
हाइलाइट्स
- वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन
- दो ड़ॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज
- बागसेवनिया पुलिस ने दर्ज की FIR
AIIMS Bhopal Video Update: भोपाल एम्स (AIIMS Bhopal) के इमरजेंसी गेट पर बुधवार देर रात शराब के नशे में धुत दो डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता और गाली-गलौज कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। बागसेवनिया थाना पुलिस ने मामले में दो डॉक्टरों प्रकुल गुप्ता और साहिल चौहान के खिलाफ धारा 353 (सरकारी कार्य में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया है।
AIIMS Bhopal: एम्स में दो डॉक्टरों के वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन, FIR दर्ज, शराब के नशे में पुलिस से की थी अभद्रता#AIIMSBhopal #BhopalNews #Doctors #ViralVideo #FIR #MadhyaPradeshNews #PoliceMisconduct pic.twitter.com/u2nVihuWg8
— Bansal News Digital (@BansalNews_) October 30, 2025
मामला दर्ज

भोपाल एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया कि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक खुद को एम्स का डॉक्टर बताते हुए नाइट पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम से अभद्र व्यवहार करता दिखा। जांच में दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मुख्य आरोपी डॉक्टर साहिल चौहान और उनका साथी डॉक्टर प्रकुल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसीपी कश्यप ने आगे बताया कि, इस मामले में नए भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 296, 230, 132, 35 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
भोपाल एम्स के वायरल वीडियो पर एक्शन, एक जूनियर डॉक्टर हटाया गया, दूसरे पर कार्रवाई जारी#AIIMSBhopal #DoctorViralVideo #BhopalNews #ActionTaken #MedicalCollege pic.twitter.com/yAHcnDypZG
— Bansal News Digital (@BansalNews_) October 29, 2025
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दोनों डॉक्टर नशे में धुत नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे पुलिसकर्मियों से बहस करते और गाली-गलौज करते दिखे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कई बार उन्हें शांत रहने की समझाइश दी, लेकिन डॉक्टर लगातार बदतमीजी करते रहे। गवाहों के अनुसार, दोनों डॉक्टर रात करीब 11 बजे एम्स के इमरजेंसी गेट के सामने शराब के नशे में पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने कई “वरिष्ठ अधिकारियों से जान-पहचान” होने का दावा भी किया।
एम्स प्रबंधन ने की थी कार्रवाई




इससे पहले बुधवार को ही एम्स प्रबंधन ने एक अन्य मामले में एक डॉक्टर को बर्खास्त और दो पीजी स्टूडेंट्स को निलंबित (सस्पेंड) किया था। यह कार्रवाई एम्स परिसर में अनुशासनहीनता और नियम उल्लंघन की शिकायतों के बाद की गई थी। इस घटना के बाद अब एम्स प्रशासन एक बार फिर चर्चा में है। संस्थान ने कहा है कि जो भी डॉक्टर संस्थान की छवि धूमिल करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या था मामला ?
ये मामला मंगलवार रात करीह दो बजे कि है। जहां 4 डॉक्टर इमरजेंसी गेट के पास कार खड़ी कर के शराब सेवन कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पूछताछ के दौरान डॉक्टरों ने पुलिस से बजसलूकी की और धमकाते हुए कहा कि मैं यहां 2016 से हूं। 10 थानों के अफसरों को जानता हूं।
पुलिस से बदसलूकी
बता दें कि इस घटना के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे कार की छत के उपर बीयर की बोतल रखी हुई है। दो साथी डॉक्टर भी कार में नशे में धुत दिखाई पड़ रहे हैं। साथ ही बीयर और स्नैक्स भी बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियों में डॉक्टर पुलिसकर्मी से बहस करते हुए भी दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें : Police Constable Recruitment Exam Protest:कैंडिडेट्स का आरोप पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ी चूक, एपटेक कंपनी को हटाना होगा
एम्स को भेजी जानकारी
पुलिस ने घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार कर AIIMS Bhopal Management को भेज दी है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे एम्स प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली। एम्स प्रबंधन ने जांच समिति (Inquiry Committee) गठित कर दी है, जो यह पता लगाएगी कि वीडियो में दिख रहे लोग वास्तव में एम्स से जुड़े हैं या नहीं।
एम्स प्रशासन का बयान
एम्स के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह संस्थान की साख से जुड़ा गंभीर मामला है। यदि पुष्टि होती है कि ये डॉक्टर हमारे संस्थान से संबंधित हैं, तो सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
एम्स के सिक्योरिटी सुपरवाइजर एस.एन. राय के अनुसार, “यह घटना गेट के बाहर हुई थी, इसलिए सिक्योरिटी की भूमिका सीमित रही। पुलिस ने सभी डॉक्टरों को रात में गार्ड के हवाले कर दिया था।”
पुलिस जांच जारी
बागसेवनिया थाना प्रभारी (TI) अमित सोनी ने बताया कि फिलहाल इन चारों डॉक्टरों की पहचान की जा रही है। एम्स प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Police Constable Recruitment Exam Protest:कैंडिडेट्स का आरोप पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ी चूक, एपटेक कंपनी को हटाना होगा