वाराणसी : फेस्टिवल सीजन में हवाई सफर महंगा, फ्लाइट टिकटों के दाम दोगुना
वाराणसी। त्योहारों का सीजन आते ही हवाई यात्रा करने वालों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के मौके पर फ्लाइट टिकटों की कीमतें सामान्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुना तक बढ़ गई हैं। खासतौर पर नवरात्र की सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर महानगरों से आने-जाने वाले यात्रियों को दोगुने दाम पर टिकट खरीदने पड़ रहे हैं।
एयरलाइंस के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय करीब 75 फीसदी सीटों की बुकिंग हो चुकी है। दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू से आने वाली फ्लाइटों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। आम दिनों में दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट टिकट 3000 से 3500 रुपये में मिल जाती है, लेकिन सप्तमी के बाद यही टिकट 6000 रुपये से ऊपर बिक रही है। वहीं, मुंबई और बंगलूरू से आने वाली फ्लाइट टिकटों के दाम सबसे अधिक हैं, जो 8000 रुपये से भी ज्यादा हो चुके हैं।
एयरलाइंस कंपनियों के अफसरों का कहना है कि त्योहारों पर लोगों का आवागमन बढ़ने से डिमांड अचानक बढ़ जाती है, जिसका सीधा असर टिकट की कीमतों पर पड़ता है। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे जल्द से जल्द बुकिंग कर लें, वरना टिकट और महंगे हो सकते हैं।