IND vs ENG: लॉर्ड्स में आकाशदीप पर मेहरबान किस्मत! बांग्लादेशी अंपायर के लगातार दो गलत फैसले के बाद भी नहीं हुए आउट
भारत की बल्लेबाजी के दौरान आकाशदीप की किस्मत ने सबको चौंका दिया है. आकाश दीप एक ही ओवर में लगातार दो बार आउट होने से बच गए.
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. आज चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेगी. कल भारतीय ने पूरे दिन बल्लेबाजी की थी. टीम ने 10 विकेट गवाकर 387 रन बनाए और इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर की बराबरी कर ली. भारत की बल्लेबाजी के दौरान आकाशदीप की किस्मत ने सबको चौंका दिया है. आकाश दीप एक ही ओवर में लगातार दो बार आउट होने से बच गए.
लगातार 2 गलत फैसले
दरअसल, क्रीज पर आते ही आकाश दीप को पहली गेंद पर ही आउट दे दिया गया. वोक्स की गेंद पर LBW की जोरदार अपील हुई और बांग्लादेशी अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने अपनी उंगली उठा ली. मगर आकाश को पूरा यकीन था कि वो नॉट आउट हैं और उन्होंने तुरंत DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लिया. नतीजा भारत के पक्ष में आया और थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया.
अभी एक ही गेंद हुई थी कि यही स्थिति फिर सामने आ गई. इस बार भी अंपायर शरफुद्दौला ने वोक्स की गेंद पर आकाश दीप को LBW आउट दे दिया. आकाश ने बिना देरी किए एक बार फिर DRS लिया और नतीजा वही रहा – थर्ड अंपायर ने दोबारा मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया और आकाश दीप नॉट आउट करार दिए गए. बांग्लादेशी अंपायर के लगातार दो गलत फैसले भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.