अक्षय-अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’ का फर्स्ट लुक आया सामने

0


अक्षय-अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' का फर्स्ट लुक आया सामने

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से हैं, जो हर साल लगातार कई फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने आते हैं और अपने प्रशंसकों को मनोरंजन का भरपूर तोहफ़ा देते हैं। आने वाले महीनों में भी वह बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने वाले हैं, जिनमें से सबसे बहुप्रतीक्षित नाम है ‘जॉली एलएलबी 3’। यह फिल्म अपनी सीरीज़ की पिछली दोनों किस्तों की तरह ही चर्चाओं में है और दर्शकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। लंबे समय से फैंस इसके नए अपडेट का इंतज़ार कर रहे थे और अब आखिरकार निर्माताओं ने इसका पहला पोस्टर जारी कर दिया है।

जारी हुए पोस्टर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी, दोनों ही अपने-अपने जॉली अवतार में नज़र आ रहे हैं, जिससे साफ हो गया है कि इस बार अदालत के भीतर ज़बरदस्त कानूनी टकराव देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि पहली बार दोनों जॉली एक साथ स्क्रीन पर भिड़ते दिखेंगे, जो कहानी को और दिलचस्प बना देगा। फिल्म का टीज़र 12 अगस्त 2025 को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा जबकि ‘जॉली एलएलबी 3’ की सिनेमाघरों में रिलीज़ 19 सितंबर 2025 को होगी। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने अंदाज़ में लिखा, केस नंबर 1722 की याचिका मंजूर, कानपुर के जॉली यानी असली जॉली हाज़िर हैं, माय लॉर्ड।

इस बार की कहानी में पुराने कलाकारों के साथ-साथ कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। सौरभ शुक्ला एक बार फिर अपने मशहूर जज के किरदार में नज़र आएंगे, जबकि अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा, चुटीली बहस, व्यंग्यपूर्ण डायलॉग्स और दमदार अदाकारी का एक ज़बरदस्त संगम मिलने वाला है। फिल्म के निर्देशन और लेखन, दोनों की कमान सुभाष कपूर ने संभाली है। ऐसे में यह तीसरा पार्ट न केवल मनोरंजन का वादा करता है बल्कि एक बार फिर सोचने पर मजबूर करने वाला कोर्टरूम ड्रामा बनने जा रही है।

——————

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे








Leave A Reply

Your email address will not be published.