प्रियदर्शन की ‘हैवान’ में साथ दिखेंगे अक्षय कुमार और सैफ अली खान

0


प्रियदर्शन की 'हैवान' में साथ दिखेंगे अक्षय कुमार और सैफ अली खान

कुछ दिनों पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान करीब 17 साल बाद एक बार फिर साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अब इस खबर को खुद फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने भी पुष्टि कर दी है। प्रियदर्शन पहले ‘हेरा फेरी’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, अब वे इस रोमांचक थ्रिलर फिल्म का निर्देशन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के टाइटल से भी पर्दा हटा दिया है।

निर्देशक प्रियदर्शन ने अपनी नई फिल्म ‘हैवान’ का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अक्षय कुमार और सैफ अली खान की एक पुरानी यादगार तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ मेरी अगली फिल्म ‘हैवान’ है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और इसकी शूटिंग अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। यह थ्रिलर फिल्म अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है, हालांकि रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है। लंबे समय बाद साथ आ रही अक्षय-सैफ की यह जोड़ी दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है।

अक्षय कुमार और सैफ अली खान को आखिरी बार साल 2008 की फिल्म ‘टशन’ में एक साथ बड़े पर्दे पर देखा गया था। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और अनिल कपूर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था। इससे पहले भी अक्षय और सैफ ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है और इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इनमें शामिल हैं, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (1994) ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘तू चोर मैं सिपाही’ (1996), ‘कीमत’ (1998) अब सालों बाद दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर फिल्म ‘हैवान’ में साथ नजर आएंगे, जिसे लेकर फैन्स में खासा उत्साह है।————–

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे








Leave A Reply

Your email address will not be published.