शराब का नशा और सड़क पर तांडव…रईसजादे ने तेज रफ्तार ऑडी कार से फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला
इस हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में दिहाड़ी मज़दूरी कर अपना गुज़ारा करते हैं.
Delhi Hit and Run: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 9 जुलाई, 2025 की देर रात, वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ़्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को बेरहमी से कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा रात करीब 1:45 बजे हुआ, जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्या है मामला?
वसंत विहार के शिवा कैंप के सामने, कुछ मज़दूर अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर सुकून की नींद सो रहे थे. उन्हें क्या पता था कि मौत एक सफेद रंग की ऑडी कार में तेज़ी से उनकी ओर आ रही है. पलक झपकते ही कार ने सोते हुए लोगों को रौंद दिया, जिससे वहां चीख़-पुकार और अफरा-तफरी मच गई. यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद हर कोई सन्न रह गया.
कौन थे वो बदनसीब?
इस हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में दिहाड़ी मज़दूरी कर अपना गुज़ारा करते हैं. पेट पालने की जुगत में ये लोग अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर सोने को मजबूर थे.
यह भी पढ़ें: अब दुबई-स्पेन से MP में आएगा निवेश… आज से विदेश दौरे पर CM मोहन यादव, जानें कहां रहेंगे पहले दिन
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए ऑडी ड्राइवर उत्सव शेखर (40) को मौके से ही धर दबोचा, जो द्वारका का निवासी है. जांच में सामने आया कि उत्सव शेखर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. मेडिकल रिपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी भाग नहीं पाया.
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर उत्सव शेखर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने और जानलेवा चोट पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या हादसे के वक़्त कार में कोई और व्यक्ति मौजूद था और क्या किसी और तरह की लापरवाही हुई है. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और शराब पीकर गाड़ी चलाने के ख़तरों पर गंभीर सवाल खड़े करती है.