Alirajpur Rishwat Video: कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के दो कर्मचारियों को थमाया नोटिस, जांच के बाद होगी कार्रवाई

0


Alirajpur Rishwat Video Action: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में महिला बाल विकास विभाग के दो कर्मचारियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। एक दिन बाद यानी गुरुवार, 18 सितंबर को कलेक्टर ने दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब आने के बाद जांच होगी और फिर कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला उदयगढ़ महिला बाल विकास विभाग से जुड़ा है। यहीं पर कर्मचारियों को रिश्वत लेते वीडियो में दिखाया जा रहा है।

कर्मियों को नोटिस, जवाब के बाद कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, बुधवार, 17 सितंबर को अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ ब्लॉक में महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद गुरुवार, 18 सितंबर को कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। बताते हैं कर्मचारियों के जवाब आने के बाद मामले की जांच होगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल में युवती की दबंगई का Video वायरल: युवक को जड़े थप्पड़, बोली- तुझे तो मारकर ही खुश होंगी, जानें क्या है वजह

Burhanpur Rishwat Case: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में वन विभाग का डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन 3 हजार की घूस लेते पकड़ाया है। वह पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। उसे इंदौर लोकायुक्त टीम ने मंगलवार, 16 सितंबर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पूरा मामला बुरहानपुर वन मंडल के धूलकोट रेंज से जुड़ा है। ग्राम अंबा के रहने वाले सदाशिव डावर इंडियन गैस एजेंसी में डिलीवरी बॉय है। उसे ग्राम पंचायत से वन क्षेत्र का पट्टा मिला हुआ है। जिस पर वह घर बनाना चाह रहा है। इसके लिए वन विभाग से अनुमति लेनी होती है। इसके लिए वह डिप्टी रेंजर के पास पहुंचा तो उसने मकान बनाने की अनुमति के लिए 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.