अमाल मलिक का चाचा अनु मलिक पर सनसनीखेज आरोप: ‘पिता डब्बू मलिक का करियर किया बर्बाद’

0


Amaal Malik: मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपने चाचा अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Amaal Malik: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक का नाम इंडस्ट्री में किसी परिचय का मोहताज नहीं है, लेकिन कम लोग जानते हैं कि उनके भाई डब्बू मलिक भी एक म्यूजिशियन और सिंगर है. हालांकि, डब्बू को अनु जैसी शोहरत नहीं मिली. अब डब्बू मलिक के बेटे और मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपने चाचा अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

‘अनु ने छीना पिता का काम’

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अमाल मलिक ने मलिक परिवार के बीच के मतभेदों पर खुलासा किया है. अमाल ने कहा कि उनके पिता डब्बू मलिक और चाचा अनु मलिक के बीच प्रोफेशनल तनाव हमेशा रहा. अमाल ने आरोप लगाया- ‘जब भी पापा को कोई प्रोजेक्ट मिलता था, अनु चाचा प्रोड्यूसर्स से कम पैसे लेकर या मुफ्त में काम करके उनका प्रोजेक्ट छीन लेते थे. वे मेरे साथ भी प्रतिस्पर्धा करते हैं.’

अमाल ने लगाए गंभीर आरोप

अमाल ने बताया कि अनु और डब्बू मलिक निजी तौर पर बहुत करीब हैं और एक-दूसरे के साथ ‘पागल भाइयों’ की तरह रहते हैं, लेकिन काम की बात आते ही अनु को डब्बू से जलन होने लगती थी।. अमाल ने कहा- ‘अनु चाचा हमेशा यह साबित करना चाहते थे कि वे परिवार के सबसे बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर हैं. उन्होंने पापा के करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जब भी पापा को कोई फिल्म मिलती, अनु उसे कम पैसे या मुफ्त में लेकर छीन लेते.’

डब्बू मलिक का डिप्रेशन और संघर्ष

अमाल मलिक ने इस बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनके पिता डब्बू मलिक 32 से 45 साल की उम्र तक डिप्रेशन से जूझते रहे. उन्होंने बताया- ‘जब मैंने 16 साल की उम्र में म्यूजिक शुरू किया, तो मैं सिर्फ अपने म्यूजिक के जरिए बदला लेना चाहता था. इंडस्ट्री ने मेरे पिता को कभी सपोर्ट नहीं किया.’

अमाल ने बताया कि डब्बू मलिक ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें हमेशा ‘अनु मलिक के भाई’ के तौर पर ही जाना गया. अमाल ने कहा-‘मैं चाहता हूं कि मेरे पिता के ‘संघर्ष’ वाले लेबल को हटाया जाए. मैं नहीं चाहता कि लोग हमें ‘अनु मलिक के भतीजे’ के तौर पर जानें, बल्कि अनु मलिक को ‘अमाल और अरमान के चाचा’ के रूप में पहचान मिले.’

ये भी पढ़ें- सावन के पहले सोमवार पर भोलेनाथ को जरूर अर्पित करें ये फूल, जानें शिव पूजा की आसान विधि

अमाल ने यह भी आरोप लगाया कि अनु मलिक न केवल उनके पिता के प्रोजेक्ट्स में दखल देते थे, बल्कि उनके काम में भी हस्तक्षेप करते हैं. उन्होंने कहा- ‘कई बार जब मैं कोई प्रोजेक्ट अनाउंस करता हूं, तो वे उसमें कूद पड़ते हैं. हालांकि, वे मेरा सम्मान करते हैं और मानते हैं कि मैंने अच्छा काम किया है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.