Amrit Bharat Express: यूपी से बिहार-बंगाल का सफर अब होगा आसान, रूट और टाइमिंग हुई फाइनल, जल्द चलेगी अमृत भारत ट्रेन

0


हाइलाइट्स

Amrit Bharat Express:  लखनऊ से बिहार और पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे 18 जुलाई से गोमतीनगर से दरभंगा और मालदा टाउन के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से इन दोनों ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। यह दोनों ही ट्रेनें अयोध्या के पवित्र मार्ग से होकर गुजरेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा। मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15562/15561) यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।

देखें ट्रेनों की डीटेल 

  • मालदा टाउन से: प्रत्येक गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गोमतीनगर से: प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6:40 बजे छूटकर अगले दिन शनिवार को शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणी की कुल 22 बोगियां होंगी।
  • प्रमुख ठहराव: न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, देहरी आन सोन, सासाराम, भबुआ रोड,
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट।
  •  दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15561/15562) यह ट्रेन भी सप्ताह में एक दिन संचालित होगी।
  • दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर तीन बजे रवाना होकर रविवार सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी
  • गोमतीनगर से: प्रत्येक रविवार को सुबह 8:15 बजे चलकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
  • प्रमुख ठहराव: अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, घोरासन, बैरंगिया, जनकपुर रोड और कमतौल।

यह भी पढ़ें: CM योगी के निर्देश पर नगर विकास विभाग की बड़ी कार्रवाई: अधिशासी अधिकारी विजयेन्द्र कुमार आनन्द को हटाया

गति और तकनीक अमृत भारत एक्सप्रेस में राजधानी एक्सप्रेस की तरह पुश-पुल (एक इंजन आगे और एक पीछे) तकनीक से डब्ल्यूएपी-5 श्रेणी के दो इंजन लगाए जाएंगे। हालांकि, इसके बावजूद गोमतीनगर से मालदा टाउन की 971 किलोमीटर की दूरी तय करने में इसे लगभग 22 घंटे का समय लगेगा, जिसकी औसत गति 42.77 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

वापसी में मालदा टाउन से गोमतीनगर आने वाली ट्रेन की औसत गति 46.47 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस के टाइम टेबल की अधिसूचना जारी कर दी है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन 18 जुलाई से शुरू हो जाएगा, जबकि नियमित संचालन के आदेश रेलवे बोर्ड जल्द ही जारी करेगा।

LU PG Entrance Exam 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में परास्नातक (Postgraduate) और परास्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली पीजी प्रवेश परीक्षाएं कल यानी गुरुवार पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.