अनिल कुंबले ने भारत के सबसे महान स्लिप फील्डर का बताया नाम

0

स्लिप फील्डिंग क्रिकेट में सबसे मुश्किल फील्डिंग पोजिशन में से एक मानी जाती है, जिसमें बहुत तेज़ रिएक्शन, पूरा ध्यान और शानदार कैच पकड़ने की कला की ज़रूरत होती है। भारत ने पिछले कई सालों में कुछ बेहतरीन स्लिप फील्डर्स तैयार किए हैं, लेकिन इनमें से सबसे शानदार कौन है इस पर अक्सर बहस होती रहती है।

हाल ही में, भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने ESPNcricinfo से बातचीत में इस विषय पर अपनी राय रखी। कुंबले, जिन्हें हमेशा अपनी क्रिकेट समझ और रणनीति के लिए जाना जाता है, अपने समय में स्लिप में खड़े कई भरोसेमंद फील्डरों के साथ खेल चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन स्लिप फील्डर कौन है, तो उन्हें कुछ खास नामों की लिस्ट में से एक को चुनना था।

अनिल कुंबले ने बताया भारत के सबसे महान स्लिप फील्डर का नाम

अजिंक्य रहाणे, संजय मांजरेकर, सचिन तेंदुलकर, चेतेश्वर पुजारा, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर, शुभमन गिल, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ जैसे कई बेहतरीन फील्डरों के नाम सामने रखे गए। कुंबले ने सबसे महान स्लिप फील्डर चुनने से पहले काफी सोच-विचार किया।

शुरुआत में उनका झुकाव रहाणे की तरफ था, लेकिन जब तेंदुलकर का नाम आया, तो उन्होंने दोबारा सोचना शुरू किया। फिर उन्होंने अजहरुद्दीन पर ध्यान दिया, जिन्हें शानदार कैचिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन जैसे ही राहुल द्रविड़ का नाम लिया गया, कुंबले ने बिना कोई देर किए उन्हें भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन स्लिप फील्डर बता दिया। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि द्रविड़ से बेहतर स्लिप में कोई नहीं रहा।

यह भी पढ़ें:

राहुल द्रविड़: बल्ले की तरह स्लिप में भी “दीवार”

द्रविड़, जिन्हें “दीवार” के नाम से जाना जाता है, न सिर्फ़ शानदार बल्लेबाज थे, बल्कि स्लिप फील्डिंग में भी बेहद भरोसेमंद साबित हुए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164 मैचों में 210 कैच पकड़े, जिनमें से ज़्यादातर स्लिप में लिए गए थे। उनकी शांत तकनीक और मजबूत पकड़ ने उन्हें अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे स्पिनरों के लिए भरोसेमंद फील्डर बना दिया। एक समय द्रविड़ के पास टेस्ट क्रिकेट में किसी गैर-विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड था। हालांकि, हाल ही में इंग्लैंड के जो रूट ने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में 155 टेस्ट में ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। फिर भी, फील्ड में सालों तक लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते द्रविड़ को अब भी भारत का सबसे बेहतरीन स्लिप फील्डर माना जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.