6वीं-9वीं क्लास के छात्रों की बल्ले-बल्ले, सरकार फ्री में दे रही चमचमाती नई साइकिल, ऐसे करें अप्लाई

0

MP News: मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है. 6वीं-9वीं क्लास के छात्रों को सरकार फ्री में चमचमाती नई साइकिल दे रही है. जानें क्या है यह योजना और इसके लिए कैसे करें अप्लाई-

MP News: मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. 10 जुलाई 2025 को CM मोहन यादव प्रदेश के 15 लाख छात्रों को चमचमाती नई साइकिल वितरत करेंगे. यह साइकिल 6वीं और 9वीं क्लास के स्कूली छात्रों को दी जाएगी. यह साइकिल निशुल्क साइकिल योजना के तहत गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की दी जाती है. जानें क्या है यह योजना और आप इसका लाभ कैसे पा सकते हैं.

क्या है निशुल्क साइकिल है योजना?

निशुल्क साइकिल योजना के तहत मध्य प्रदेश के उन छात्रों को लाभ मिलता है, जो सरकारी स्कूल में 6वीं और 9वीं कक्षा में पढ़ते हैं लेकिन उनके गांव में स्कूल नहीं है. ऐसे छात्रों को पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. छात्रों क स्कूल जाने के लिए परेशानी न हो इसलिए सरकार उन्हें फ्री में साइकिल देती है. इस योजना का लाभ 6वीं और 9वीं कक्षा में पहली बार एडमिशन लेने पर एक ही बार दिया जाएगा. यदि कोई छात्र फेल हो जाता है या दोबारा इन कक्षाओं में दाखिला लेता है, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

पात्रता के नियम

इस योजना में वे मजरे/टोले भी शामिल हैं, जहां स्कूल 2 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है. ग्रामीण क्षेत्रों में कन्या छात्रावास में रहने वाली उन छात्राओं को भी साइकिल दी जाएगी, जिनका स्कूल 2 किलोमीटर से ज्यादा दूर है. साइकिल सीधे छात्राओं को नहीं, बल्कि हॉस्टल को दी जाएगी, जिसका उपयोग छात्राएं कर सकेंगी. हॉस्टल छोड़ते समय उन्हें साइकिल स्कूल में जमा करानी होगी.

कैसे मिलेगी साइकिल?

  • मुफ्त साइकिल के लिए स्कूल के प्रिंसिपल या मुख्य शिक्षक बच्चों की जानकारी वेरिफिकेशन पोर्टल पर दर्ज करेंगे.
  • इसके बाद विकास खंड कार्यालय से बच्चों को साइकिल प्रदान की जाएगी.
  • इसके साथ ही, छात्रों या उनके माता-पिता के बैंक खाते में 2400 रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं या एक वाउचर कोड दिया जा सकता है, जिसे दिखाकर वह साइकिल खरीद सकते हैं.

कैसे चेक करें अपना नाम?

  • स्कूल प्रिंसिपल अपनी यूनिक आईडी और पासवर्ड से शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन करेंगे.
  • मेन मेन्यू में “फ्री साइकिल” का विकल्प दिखेगा.
  • इसके बाद ‘Identify eligible Student’ पर क्लिक करके छठी या नौवीं कक्षा चुनें.
  • साल का चयन करने के बाद ‘Get Eligible Student’ पर क्लिक करें.
  • इससे उस स्कूल के सभी पात्र छात्र-छात्राओं की सूची खुल जाएगी.
Leave A Reply

Your email address will not be published.