Army Base Workshop Delhi Jobs: आर्मी बेस वर्कशॉप में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, 24 अक्टूबर तक करें अप्लाई
जॉब डेस्क, Army Base Workshop Delhi Jobs | अगर आप बेरोजगार है और इन दिनों अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आपको बता दें कि दिल्ली आर्मी बेस वर्कशॉप द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों क़े लिए महिला व पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह भारतीय डाक के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं.
आवेदकों से अनुरोध है कि पहले वह पदों से संबंधित योग्यता को अच्छी तरह जांच लें तथा उसके बाद ही आवेदन करें. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदन भेजने का पता, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है की पोस्ट को अंत तक पढ़े.
| Army Base Workshop Delhi Vacancy 2025 |
| Organization | Army Base Workshop Delhi |
| Post Name | LDC, Tradman,Fireman, Fitter & etc. |
| Vacancies | 20 |
| Salary/ Pay Scale | Rs: 18,000- 81,100 /- Per Month |
| Job Location | Delhi |
| Last Date to Apply | 24 October 2025 |
| Mode of Apply | Offline |
| Category | Delhi Jobs |
| Official Website | joinindianarmy.nic.in |
| Official Notification | Click Here |
| Application Form | Click Here |
| Join Jobs Group | Click Here |
हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs
आवेदन करने की शुरू तिथि: 30 सितम्बर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2025
ट्रेडमैन मेट: आवेदक 10वीं पास होने चाहिए.
लोअर डिवीजन क्लर्क: बारहवीं पास तथा कम्प्यूटर पर अंग्रेजी टाईप में 35 या हिन्दी टाईप में 30 शब्द प्रति मिनट की गति.
फायरमैन: दसवीं पास तथा शारीरिक रुप से फिट.
फीटर (कुशल): दसवीं पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई.
वैल्डर (कुशल): दसवीं पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई.
वाहन मैकेनिक (AFV): बारहवीं पास तथा मोटर मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई.
उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 25 वर्ष
- ट्रेडमैन मेट: 08
- लोअर डिवीजन क्लर्क: 02
- फायरमैन: 01
- फीटर (कुशल): 03
- वैल्डर (कुशल): 02
- वाहन मैकेनिक (AFV): 04
- सबसे पहले नीचे दिए लिंक द्वारा अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
- एप्लीकेशन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरें तथा संबंधी दस्तावेज फार्म के साथ लगाएं.
- आवेदन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ जरूर लिखें.
- भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Commandant 505 Army Base Workshop Delhi, Delhi Cantt 110010 पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें.
उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के आधार पर होगा
1. शॉर्टलिस्टिंग
2. परीक्षा
नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निदेवन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.