मानसून में झरनों का मजा लेने पहुंच जाइए MP की ‘सिटी ऑफ वाटरफॉल’, बेहद कम बजट में हो जाएगी पूरी ट्रिप
MP ‘City Of Waterfall’: मानसून में कम बजट में आप खूबसूरत झरनों का दीदार करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश की ‘सिटी ऑफ वाटरफॉल’ पहुंच जाइए. यहां के मनमोहक झरने आपकी यादों में बस जाएंगे.
MP ‘City Of Waterfall’: मानसून में झरनों की सुंदरता को पास से निहारने का अपना ही मजा है. यही कारण है कि लोग दूर-दूर तक झरनों की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए ट्रिप प्लान करते हैं. मध्य प्रदेश में एक शहर ऐसा है, जो ‘सिटी ऑफ वाटरफॉल’ के नाम से प्रसिद्ध है. यह शहर रीवा है, जो ‘झरनों की नगरी’ के नाम से जाना जाता है. यहां प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना बहुती वाटफॉल भी है, जहां करीब 150 मीटर ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है. जानिए MP की ‘सिटी ऑफ वाटरफॉल’ और यहां के प्रसिद्ध झरनों के बारे में-
MP की ‘सिटी ऑफ वाटरफॉल’
विंध्य क्षेत्र का रीवा शहर मध्य प्रदेश की ‘सिटी ऑफ वाटरफॉल’ के नाम से प्रसिद्ध है. यहां की खूबसूरती आपको बेहद आकर्षित करेगी. रीवा में कई वाटरफॉल हैं, जहां एक बार जाने के बाद आप कई खूबसूरत झरनों का मजा बेहद ही कम बजट में ले सकते हैं.
बहुटी वाटरफॉल- रीवा स्थित बहुती वाटरफॉल मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है. यह सेरल नदी पर स्थित है. यहां 150 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है और इसके मनमोहक नजारे आपकी नजर यहां से हटने ही नहीं देंगे.
क्योटी वाटरफॉल- यह झरना ऊंचे पहाड़ों की चट्टानों से गिरता है, जिसका नजारा बेहद मनमोहक और बहुत खूबसूरत है.
ये भी पढ़ें- ‘धर्मनिरपेक्षता ने मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया’, IAS नियाज खान बोले- वोट के लिए सत्ता रिश्तेदारों को सौंप दी
चचाई वाटरफॉल- चचाई वाटरफॉल की खूबसूरती आपको इतना सुकून देगी कि आपको वहीं ठहरने का मन करेगा.
पूर्वा फॉल्स- रीवा का पूर्वा फॉल्स ताजगी और नई ऊर्जा देने के लिए मशहूर है. यहां की हरियाली आपको सुकून से भर देगी.
रानी तालाब- अगर आप सुकून भरी जगह पर समय बीताने के लिए कोई जगह ढूंढ़ रहे हैं तो आप रानी तालाब जरूर जाएं.
ये भी पढ़ें- MP: मंदिरों की कृषि भूमि की नीलामी से नाराजगी, ग्वालियर-चंबल संभाग के साधु-संतों ने सरकारी फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया