घर में शाम होते ही इधर-उधर उड़ने लगते हैं बरसाती कीड़े, इन 10 तरीकों से बना सकती हैं स्प्रे
बारिश का मौसम जितना सुकून भरा लगता है, उतनी ही परेशानियां भी लेकर आता है। खासतौर पर इस मौसम में शाम होते ही घर के अंदर और बाहर बरसाती कीड़े मंडराने लगते हैं। बारिश के मौसम में शाम होते ही बल्ब या ट्यूब जलते ही इन कीड़ों की फौज घर में घुस आती है। यह छोटे-छोटे पंख वाले कीड़े न सिर्फ देखने में गंदे नहीं लगते हैं, बल्कि इधर-उधर उड़कर परेशान करते हैं और गंदगी भी फैलाते हैं। कई बार तो यह स्किन एलर्जी और खुजली की वजह भी बन जाते हैं। ऐसे तो इन कीड़ों से छुटकारा दिलाने का दावा करने वाले कई स्प्रे बाजार में मिलते हैं, लेकिन यह केमिकल से भरपूर होते हैं और जेब पर भारी पड़ते हैं।अगर आप बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाने का तरीका खोज रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए, यहां जानते हैं कि बरसाती कीड़ों से किस तरह छुटकारा पाया जा सकता है और इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी।
नीम और कपूर स्प्रे
बरसाती कीड़ों से छुटकारा दिलाने में नीम और कपूर स्प्रे भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप नीम की पत्तियों को पहले पानी में उबाल लें और फिर उसमें कपूर की गोलियों का पाउडर बनाकर मिक्स कर दें। अब नीम की पत्तियों के पानी और कपूर की गोलियों के मिक्सचर वाले घोल को खिड़की-दरवाजों के पास छिड़कें। चाहें तो आप लाइट और बल्ब वाले हिस्सों पर भी इन्हें छिड़क सकती हैं।
नींबू और लौंग का स्प्रे
बरसाती कीड़ों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए नींबू का रस और लौंग भी आपके काम आ सकती हैं। इसके लिए 2 चम्मच नींबू का रस, लौंग का तेल या लौंग का पाउडर और एक कप पानी की जरूरत होगी। सभी चीजों को मिक्स करने के बाद घोल को स्प्रे बोतल में डालकर कीड़ों के आस-पास छिड़कें।
तुलसी और पुदीना स्प्रे
तुलसी और पुदीना की पत्तियों का स्प्रे भी बरसाती कीड़ों को भगाने में मदद कर सकता है। इशके लिए मुठ्ठी भर तुलसी और पुदीने की पत्तियां लें और उन्हें पानी में अच्छी तरह उबाल लें। अब पानी की छानकर स्प्रे बोतल में भरकर रख दें और मच्छर या कीड़े होने पर छिड़कें।
कॉफी पाउडर और सिरका
बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कॉफी पाउडर का एक चम्मच और एक कप सिरका चाहिए होगी। इन दोनों चीजों को मिलाकर कम से कम 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर घोल को पानी के साथ डायल्यूट करके कमरे में स्प्रे किया जा सकता है।
अजवाइन और सरसों का तेल
मानसून में बरसाती कीड़ों को घर से बाहर करने के लिए एक चम्मच अजवाइन, 2 चम्मच सरसों का तेल और एक कप पानी चाहिए होगा। सामान इकठ्ठा करने के बाद किसी पत्थर से कूट लें और तेल में हल्का भून लें। इसके बाद अजवाइन और तेल के मिक्सचर को पानी में मिलाकर रख दें। अब जब भी बरसाती कीड़े घर में आएं तो उनपर यह घोल छिड़कें।
लहसुन का स्प्रे
बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए 4-5 लहसुन की कलियां और एक कप पानी चाहिए होगा। लहसुन के छिलकों को पहले उतार लें और फिर हल्का कूटकर पानी में उबाल लें। अब पानी को ठंडा करके छान लें और स्प्रे बोतल में भर दें। दरअसल, लहसुन की स्मेल तीखी होती है और यह कीड़ों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है।
नीम की पत्तियों का पानी
नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और उसे ठंडा करके छान लें। अब इस पानी को खिड़की और दरवाजों के आस-पास छिड़कें।
विनेगर और डिश सोप
बरसाती कीड़ों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए 1 चम्मच सिरका, 2 चम्मच डिश सोप और एक कप पानी लें। इन सभी चीजों को मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में भर दें। अब इस घोल को कीट-कीड़ों पर छिड़कें।
एल्युमिनियम फॉयल वॉटर
मच्छरों और कीट-कीड़ों से छुटकारा दिलाने में एल्युमिनियम फॉयल वॉटर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले 2 से 3 कप पानी लें और उसमें 4 या 5 एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स डालकर उबाल लें। अब इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर दें और कीट-कीड़ों के आस-पास छिड़कें।
लेवेंडर और टी ट्री ऑयल
बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाने में एसेंशियल ऑयल भी मदद कर सकते हैं और यह खुशबू भी फैलाते हैं। इसके लिए पहले एक कप पानी लें और उसमें 5 से 7 लेवेंडर ऑयल और इतना ही नहीं टी ट्री ऑयल डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद इस घोल को स्प्रे बोतल में डालकर घर के कोने-कोने में छिड़क दें। तीखी स्मेल की वजह से मच्छर और बरसाती कीड़े घर से दूर रह सकते हैं।