ATEWA NMOPS Protest : फतेहपुर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा का जोरदार प्रदर्शन

0


ATEWA NMOPS Protest : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुरानी पेंशन बहाली (OPS) की मांग को लेकर अटेवा NMOPS के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में विशाल रोष मार्च निकाला गया। नहर कॉलोनी से शुरू हुआ यह मार्च पटेल नगर व पत्थर कटा चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शनकारियों ने NPS/UPS स्कीम और विद्यालय मर्जर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अटेवा जिलाध्यक्ष श्रीनिधान सिंह ने कहा कि यदि NPS/UPS इतनी अच्छी स्कीम है, तो पहले इसे सत्ता में बैठे लोगों पर लागू किया जाए। उन्होंने RTE एक्ट के उल्लंघन का हवाला देते हुए विद्यालय विलय पर भी नाराजगी जताई।

डॉ. असफिया मजहर ने कहा कि आंदोलन में अब मातृशक्तियों की भागीदारी निर्णायक रूप ले चुकी है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो कलमबंद हड़ताल भी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के जिला संगठन मंत्री हेमचंद चौधरी ने कहा कि जो कर्मचारी आज जनता की सेवा कर रहे हैं, उन्हें बुढ़ापे में खुद की दवा के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।

इस चेतावनी रैली में विद्युत, कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आंदोलनकारियों ने ऐलान किया कि 25 नवंबर 2025 को दिल्ली में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.