Ayodhya : अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का शाही स्वागत, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

0


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के बाद अब रामनगरी अयोध्या मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। डॉ. राम गुलाम अपने परिवार और कैबिनेट सदस्यों के साथ अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला और राजाराम का दर्शन-पूजन करेंगे। उनके साथ मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के अनुसार, प्रधानमंत्री राम गुलाम वाराणसी से महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका पारंपरिक रेड कार्पेट स्वागत करेंगे। इसके बाद वे प्रयागराज-लखनऊ हाईवे से होते हुए लगभग 15 किलोमीटर दूर राम मंदिर पहुंचेंगे।

राम मंदिर में प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे रुककर रामलला और राजाराम का पूजन करेंगे। वह राम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन करेंगे और जटायु व अंगद टीले पर जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक भी करेंगे। यह ऐतिहासिक अवसर इसलिए भी खास है क्योंकि डॉ. राम गुलाम दूसरे विदेशी प्रधानमंत्री होंगे, जो अयोध्या आकर रामलला का पूजन करेंगे।

भारत और मॉरीशस के बीच लंबे समय से मधुर संबंध रहे हैं। यह दौरा राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए गए हैं और सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। डॉ. राम गुलाम दोपहर एक बजे अयोध्या से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.