Bahraich : एनडीआरएफ की मोटर बोट सेे कटान प्रभावित ग्राम जानकीनगर पहुंचे जिलाधिकारी

0


बहराइच में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है, जिससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थिति का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र के साथ तहसील महसी क्षेत्र का भ्रमण किया। डीएम ने पूरे प्रसाद गांव से एनडीआरएफ की मोटर बोट द्वारा जलभराव और कटान से प्रभावित गांवों—जानकीनगर, जोधेपुरवा, कोढ़वा, टंच आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें और हर स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण किसी ग्रामवासी को समस्या न हो, इसके लिए प्रशासन तत्काल राहत पहुंचाए। साथ ही शरणालयों में स्थानांतरित किए गए लोगों के लिए भोजन, पानी, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने बताया कि जानकीनगर गांव के निवासी बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्हें निकालने के लिए चार बोट लगाई गई हैं और उन्हें पूरे सीतापुर में स्थापित शरणालय में भेजा जा रहा है।

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी महसी राम दयाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.के. श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सरयू ड्रेनेज खंड जे.पी. वर्मा, तहसीलदार विकास कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.