Balliya: “जब अयोध्या से बाबरी मस्जिद का नामोनिशान मिट गई तो इस देश में कहीं बाबरी मस्जिद नहीं बन सकता”- दयाशंकर सिंह

0


उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि जब अयोध्या से बाबरी मस्जिद का नामोनिशान मिट गई तो इस देश में कहीं बाबरी मस्जिद नहीं बन सकता है। देश में ऐसे व्यक्ति के नाम पर मस्जिद या कुछ भी नहीं बन सकता।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ददरी मेला के समापन समारोह के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि बाबर एक आक्रमणकारी था । देश में ऐसे व्यक्ति के नाम पर मस्जिद या कुछ भी नहीं बन सकता । मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में 6 दिसम्बर को तृणमूल कांग्रेस के निलम्बित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद का शिलान्यास कराने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा ‘ जब अयोध्या से बाबरी मस्जिद का नामोनिशान मिट गई तो इस देश में कहीं बाबरी मस्जिद नहीं बन सकता है।

बाबर एक आक्रमणकारी था । ये इतिहास है कि वह भारत में आकर भारत के सनातन धर्मावलंबियों को , उनके मंदिरों को तहस – नहस करने का काम किया था । ऐसे व्यक्ति, जो आक्रमणकारी रहा हो , देश की संस्कृति और सभ्यता को मिटाने का प्रयास किया हो , अब इस भारत देश में ऐसे व्यक्ति के नाम पर मस्जिद या कुछ भी नहीं बन सकता । ‘

उन्होंने जोर देकर कहा है कि मुसलमानों का आदर्श बाबर नहीं हो सकता है। केवल वोट की राजनीति के लिए तृणमूल एक वर्ग विशेष के लोगों को संगठित करने के लिए ऐसा कर रही है। इसी तरह से पूरा बंगला देशी को बंगाल में बसा दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.