BAMS Admissions 2025: राष्ट्रीय आयुर्वेद आयोग ने बीएएमएस में एडमिशन के लिए बदले नियम, दाखिले के लिए सिर्फ पास होना काफी
BAMS Admissions 2025: आयुर्वेद में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुर्वेदिक शिक्षा से जुड़ा एक अहम फैसला सामने आया है। राष्ट्रीय आयुर्वेद आयोग (NCISM) ने बीएएमएस कोर्स में दाखिले के नियमों में बदलाव किया है।
एडमिशन के लिए सिर्फ पास होना काफी
अब इस कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं (या समकक्ष परीक्षा) में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी विषयों के साथ सिर्फ पास होना ही काफी होगा।
यह संशोधन अंडरग्रेजुएट आयुर्वेद शिक्षा रेगुलेशन 2022 की धारा 5(1)(a) के तहत किया गया है। पहले तक सामान्य वर्ग के लिए 50%, ओबीसी के लिए 45% और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 40% अंक अनिवार्य थे, जिसे अब सभी वर्गों के लिए समाप्त कर दिया गया है।
NEET देना अब भी जरूरी
हालांकि NEET परीक्षा देना अभी भी अनिवार्य रहेगा, लेकिन अब उसमें भी न्यूनतम परसेंटाइल की कोई बाध्यता नहीं होगी। यानी अब छात्रों के लिए अधिक अवसर और लचीलापन रहेगा, जिससे आयुर्वेद शिक्षा को और बढ़ावा मिलेगा।
IGNOU Admissions 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2025 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र अब स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में नामांकन के लिए 15 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..