Bank holidays : बैंकों में लागू होगा 5 दिन काम और 2 दिन छुट्‌टी का नियम, RBI ने कर दिया क्लियर

0

 

 News – (bank holiday rules) बैंकों में सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन के अवकाश की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। अब इस पर बड़ा अपडेट आया है, आरबीआई ने भी इस नियम (leaves rules in banks) को लेकर सब कुछ क्लियर कर दिया है। जैसे ही बैंकों में यह नया नियम लागू हो जाएगा, तो बैंक कर्मचारियों (bank employees news) को सप्ताह में अतिरिक्त आराम मिल सकेगा। इस अपडेट के बारे में हर बैंक कर्मचारी के लिए जानना जरूरी है।

सरकार के पास पहुंचा प्रस्ताव –

भारतीय बैंक परिसंघ ने बैंक कर्मचारियों (bank employees holidays) की यूनियनों के साथ बैंकों में सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन अवकाश को लेकर मंथन किया था। कई दौर की बैठकों के बाद इनमें इस मुद्दे पर समझौता भी हो चुका है। इस प्रस्ताव (bank holiday agenda) को सरकार तक पहुंचाया जा चुका है। हालांकि सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जब तक आरबीआई (Reserve bank of india) और सरकार की इस नियम पर सहमति नहीं बनती, तक तक इस नियम को लागू नहीं किया जा सकता।

आरबीआई का यह है रुख-

आरबीआई और सरकार बैंकों और बैंक कर्मचारियों से जुड़े बड़े मुद्दों पर (RBI bank leave rules) मिलकर फैसला लेते हैं। अभी तक IBA और बैंक कर्मचारी यूनियनों तक ही यह मुद्दा है। इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना सरकार या आरबीआई की ओर से नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी आरबीआई या सरकार (govt update on bank holidays) ने इस प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया है। इससे लगता है कि आरबीआई का इस ओर अभी कोई रुख या रुझान नहीं है।

नियम लागू होते ही बदलेगा बैंकों का समय-

अगर वीक में 5 दिन काम व 2 दिन छुट्‌टी का नियम (bank holidays new rules ) लागू होता है तो बैंकों का समय भी बदल जाएगा। इस नियम  के लागू होने से बैंकों का खुलने का समय सुबह 10 बजे के बजाय 9:45 और बंद होने का समय शाम 5 बजे के बजाय 5:30 (new bank timing) होगा। अब से पहले 2015 में सरकार और आरबीआई (RBI latest update) ने सप्ताह में दूसरे व चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रखने के नियम को मंजूरी दी थी। उसके बाद से ही कर्मचारियों को यह भी उम्मीद है कि अब हर शनिवार को अवकाश का नियम (bank leaves rules) लागू होगा, तब से ही यह मांग लगातार की जारी है, लेकिन भी तक यह सिरे नहीं चढ़ी है, न ही यह नियम लागू हुआ है।

कर्मचारियों का यह है कहना-

बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सरकार और आरबीआई मिलकर इस नियम (5day working rule in banks) को मंजूरी दें तो बैंकों में कार्य प्रणाली में सुधार हो सकता है। अभी तो बैंकों में रविवार के अलावा और दूसरे व चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। हर रविवार की तरह ही बैंक कर्मचारी हर शनिवार को भी छुट्‌टी (5 day working rules in banks) चाहते हैं। ऐसे में बैंकों में 5 डे वीक का नियम लागू किए जाने की मांग की जा रही है। अब यह नियम लागू करना या न करना सरकार और आरबीआई पर  निर्भर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.