Bharat Gaurav Tourist Train: तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी, MP से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, इन धामों के होंगे दर्शन

0


हाइलाइट्स

  • IRCTC जून-जुलाई में करेगा भारत गौरव ट्रेन का संचालन
  • ट्रेन कराएगी देवभूमि की यात्रा, दक्षिण दर्शन यात्रा का मौका
  • यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर टिकट और मेडिकल सुविधा

Bharat Gaurav Tourist Train: अगर आप भारत के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन और तीर्थ यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए अलग- अलग दिशा में 2 भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने की तैयारी की है।

IRCTC कराएगा देवभूमि और दक्षिण भारत के दर्शन

मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा का एक शानदार अवसर सामने आया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा जून और जुलाई में दो विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें देवभूमि उत्तराखंड और दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएंगी। यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें हेलीकॉप्टर टिकट से लेकर भोजन, गाइड और मेडिकल सेवाएं शामिल हैं। यह घोषणा आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजा भट्टाचार्य ने भोपाल में की।

भारत गौरव ट्रेन से देवभूमि की यात्रा

यह ट्रेन उत्तराखंड के पवित्र स्थलों बद्रीनाथ, केदारनाथ, कार्तिक स्वामी मंदिर तक श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी। यात्रा कुल 8 रात और 9 दिन की होगी। खास बात यह है कि इस यात्रा में यात्रियों को कंफर्म हेलीकॉप्टर टिकट भी मिलेगा, जिससे यात्रा आसान हो जाएगी। एमपी यात्रियों के लिए कुछ स्टेशन निर्धारित किए गए हैं, जिसमें नागपुर, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, झांसी ग्वालियर शामिल है, यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।

दूसरी ट्रेन- दक्षिण दर्शन यात्रा का मौका

दूसरी ट्रेन इंदौर से ‘दक्षिण दर्शन’ यात्रा के लिए रवाना होगी। इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों को धार्मिक स्थलों की यात्रा सुलभ एवं सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेल की यह महत्वपूर्ण पहल है।

तीर्थ यात्रा के लिए IRCTC की दो ट्रेनें तैयार

यात्रा की घोषणा के कुछ ही घंटों में दोनों यात्राओं के लिए 70 प्रतिशत सीट बुक कर लिए गए हैं। भारतीय रेलवे ने ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेनों के नाम से थीम आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनें चलाने की शुरुआत की है। इच्छुक यात्री जल्द से जल्द IRCTC की वेबसाइट या एजेंट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें… Indian Railway: यात्रियों को रेलवे की नई सौगात, अब स्लीपर का टिकट सेकंड AC तक में होगा अपग्रेड, जानें नया नियम

यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

आईआरसीटीसी इस यात्रा को सर्व समावेशी टूर के रूप में पेश कर रहा है। ट्रेन में यात्रियों के लिए फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और स्लीपर क्लास की सुविधा उपलब्ध है। खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था, मेडिकल सहायता, होटल में ठहराव, बस यात्रा, गाइड और बीमा जैसी सभी जरूरी सुविधाएं टूर पैकेज में शामिल की गई हैं। आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन धार्मिक यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इस ट्रेन के माध्यम से यात्री भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे और उन्हें आरामदायक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP में अवैध प्रवासियों की होगी जांच: बांग्लादेश-म्यांमार से आए लोगों का होगा वेरिफिकेशन, केंद्र ने दी 30 दिन की मोहलत

MP Immigrant Verification: देशभर में चल रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान अभियान के तहत मध्य प्रदेश में भी जांच शुरू हो गई है। एमपी में अब बांग्लादेश और म्यांमार से आए नागरिकों की वैधता की पड़ताल की जाएगी। एमपी में रह रहे दोनों पड़ोसी देशों के नागरिकों के दस्तावेज की जांच-पड़ताल की जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी जारी है। एमपी के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे आंतरिक सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.