BHEL Retired Officer Murder Case: भेल के रिटायर्ड अधिकारी की मौत का खुलासा, झगड़े से परेशान पत्नी ने प्रेमी को दी थी 10 लाख की सुपारी, गला दबाकर मारा था

0


हाइलाइट्स

  • भेल के रिटायर्ड अधिकारी के मर्डर का खुलासा
  • पत्नी ही निकली कातिल
  • प्रेमी को 10 लाख की सुपारी देकर कराई हत्या

रिपोर्ट – सनी मालवीय

BHEL Retired Officer Murder Case: पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। इस सनसनीखेज वारदात में एक पत्नी ने अपने प्रेमी और किरायेदार महिला के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी। पत्नी ने पति के कत्ल के लिए प्रेमी को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस जांच में बैंक ट्रांजेक्शन और कॉल डिटेल से सबूत मिले, जिससे यह साजिश उजागर हुई।

पति की उम्र 65 साल, पत्नी सिर्फ 32 साल की

मृतक का नाम जॉर्ज कुरियन है, जिसकी उम्र लगभग 65 साल थी। उसकी पत्नी बिट्टी कुरियन की उम्र मात्र 32 साल है। दोनों के बीच रिश्ते काफी समय से ठीक नहीं थे और मृतक ने पत्नी को दो बार गला दबाकर मारने की कोशिश भी की थी।

हत्या को बाथरूम में गिरने की घटना बताया

18 अप्रैल को बिट्टी कुरियन ने मारूति अस्पताल में अपने पति को यह कहते हुए भर्ती कराया कि वह बाथरूम में फिसल गए हैं। डॉक्टर ने चेकअप के बाद जार्ज को मृत घोषित कर दिया। लेकिन उनके गले पर निशान देखकर शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि जार्ज की मौत गला दबाने से दम घुटने के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच गंभीरता से शुरू की और पत्नी, किरायेदार रेखा व प्रेमी संजय पाठक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

10 लाख की सुपारी, पहले ही दिए थे 2.5 लाख रुपये

पूछताछ में सामने आया कि पत्नी बिट्टी और किरायेदार रेखा सूर्यवंशी ने मिलकर रेखा के प्रेमी संजय पाठक को जार्ज की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 2.5 लाख रुपये एडवांस में दे दिए गए थे। बाकी रकम हत्या के बाद देने का वादा किया गया था।

bhopal bhel murder case

हत्या की पूरी प्लानिंग और क्रूर अंजाम

17 अप्रैल को तीनों ने फोन पर हत्या की योजना बनाई।

18 अप्रैल को रेखा ने घर का गेट खोलकर संजय को अंदर बुलाया।

बिट्टी ने जॉर्ज की आंखों में ड्रॉप डालकर उन्हें आंखें बंद करके लेटने को कहा।

इसके बाद संजय ने कमरे में जाकर जार्ज की गला दबाकर हत्या कर दी।

कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया और सबूत मिटाने में पूरी रात लगा दी।

5 घंटे तक शव को घर में रखा

हत्या के बाद आरोपी शव को 5 घंटे तक घर में ही रखे रहे। एक ज्योतिषी ने बताया था कि मृतक 5 घंटे बाद जिंदा हो सकता है, इसलिए वे इंतजार करते रहे। जब कोई हलचल नहीं हुई, तो अस्पताल ले जाकर डॉक्टर को बताया कि वह सीढ़ियों से गिर गए हैं।

कॉल डिटेल और CCTV से पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने मृतक, उसकी पत्नी और रेखा के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज भी चेक किए गए। लोकेशन और बातचीत के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया।

पहले भी हुआ था हमला

रेखा सूर्यवंशी और जार्ज के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था। संजय पाठक ने एक माह पहले इच्छावर में जार्ज पर हमला किया था, लेकिन वह उस समय बच गए थे।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

BHEL Retired Officer Murder Case BhopalBHEL Retired Officer Murder Case Bhopal
बाएं से पत्नी बिट्टी कुरियन, प्रेमी संजय पाठक और किरायेदार रेखा सूर्यवंशी

भोपाल पुलिस ने इस अंधे कत्ल को सुलझाकर तीनों आरोपियों बिट्टी कुरियन (पत्नी), रेखा सूर्यवंशी (किरायेदार) और संजय पाठक (प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे लालच, बदला और अवैध संबंधों की कहानी सामने आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.