भिवानी: चौधरी बंसीलाल हवाई पट्टी का होगा विस्तारीकरण, इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहीत
भिवानी | दक्षिण हरियाणा के भिवानी जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां शहर से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव कालुवास के समीप चौधरी बंसीलाल हवाई पट्टी का विस्तार करने की योजना बनाई गई है. इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से गांव गुजरानी और नाथुवास की करीब 207 एकड़ भूमि अधिग्रहीत करने का नोटिस जारी हुआ है.
मालवाहक जहाज उतारना संभव
पूर्व सीएम स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल द्वारा बनवाई गई भिवानी की हवाई पट्टी का गत दिनों भी विस्तारीकरण किया गया था. इसके तहत, हैंगर, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, गार्ड रूम व कैफीट एरिया बनाया गया है. वर्तमान में यहां एयर क्राफ्ट उड़ाने का ट्रेनिंग स्कूल संचालित हो रहा है.
साल 1975 में भिवानी- महम मुख्य सड़क मार्ग पर गांव कालुवास के नजदीक गुजरानी गांव की करीब 128 एकड़ भूमि पर हवाई पट्टी बनाई गई थी. शुरूआत में 1070 मीटर लंबा रनवे और एक हैंगर का निर्माण किया गया था. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पिछले साल इस रनवे की लंबाई में 190 मीटर की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद अब भिवानी हवाई पट्टी की लंबाई बढ़कर 1260 मीटर हो गई है. इस विस्तारीकरण के बाद रनवे पर अब छोटे हवाई जहाज व एयरक्राफ्ट के अलावा मध्यम दर्जे के विमान भी लैंड किए जा सकेंगे.
हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल में विकसित करने की प्रारंभिक सभी मूलभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं. ऐसे में यदि कार्गो टर्मिनल की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार होती है, तो आने वाले समय में यहां मालवाहक विमान उतारना भी संभव हो जाएगा.
व्यापारिक तौर पर तरक्की करेगा भिवानी
बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी राज्यसभा में भिवानी हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित करने की मांग उठा चुकी है. उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा था कि भिवानी हवाई पट्टी को अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल में बदलने के लिए एक DPR तैयार करवाई जाए. उसके निर्माण के लिए सरकार द्वारा बजट राशि अलॉट की जाएं. इससे हरियाणा की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
किरण चौधरी ने कहा था कि भिवानी जिला NH- 9, NH- 148B, NH- 709A सहित कई अन्य नेशनल हाईवे के जरिए दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और पंजाब से जुड़ चुका है. ऐसे में यदि कार्गो टर्मिनल की बात सिरे चढ़ती है, तो भिवानी जिला व्यापारिक तौर पर तरक्की के नए आयाम स्थापित करेगा. इसके साथ ही, आयात व निर्यात में तेजी देखने को मिलेगी.