भिवानी की बॉक्सर बहू ने अमेरिका में लहराया परचम, वर्ल्ड पुलिस- फायर गेम्स में जीता गोल्ड
भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है, लेकिन अबकी बार यहां की एक बहू ने विश्व स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. गांव धनाना की बॉक्सर बहू दर्शना घनघस ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस- फायर गेम्स में 54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उनकी इस शानदार उपलब्धि पर गांव के जाटू खाप 84 के चबूतरे पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
सासू मां ने दिया प्रोत्साहन
बॉक्सर दर्शना ने अपनी सफलता का श्रेय हरियाणा पुलिस विभाग और अपने परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि भले ही मां ने जन्म दिया, लेकिन सासू मां ने उन्हें सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी. भावुक होते हुए दर्शना ने बताया कि उनकी सास ने जो सपना देखा था, आज उन्होंने उसे पूरा किया है. दर्शना ने यह भी बताया कि उनका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में पदक जीतना है, जिसके लिए वह पूरी तैयारी में जुटी हैं.
सांसद ने की प्रशंसा
सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि हरियाणा हमेशा से खिलाड़ियों, किसानों और जवानों की भूमि रही है. यहां के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि दर्शना जैसी प्रतिभाएं प्रदेश का गौरव हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि दर्शना आगे चलकर ओलंपिक में भी पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन करेंगी.