Bhola Jaiswal Arrested: कफ सिरप तस्करी मामले में शुभम के पिता भोला जायसवाल हिरासत में, विदेश भागने की फिराक में था

0


Bhola Jaiswal Arrested: यूपी में कफ सिरप तस्करी मामले से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोनभद्र एसआईटी और पुलिस टीम ने कफ सिरप तस्करी मामले के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल को पश्चिम बंगाल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दमदम एयरपोर्ट) से दबोच लिया। भोला जयसवाल थाईलैंड के रास्ते सिंगापुर भागने की तैयारी कर रहा था। टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सोनभद्र लाने की प्रक्रिया में जुटी है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। Sonbhadra Cough Syrup Smuggling Case

ऐसे शुरू की कफ सिरप की अवैध बिक्री 

सोनभद्र में कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी का विशाल नेटवर्क हाल ही में उजागर हुआ था। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य की जांच में पता चला कि रांची स्थित फर्म शैली ट्रेडर्स, जिसका मालिक भोला जायसवाल है, ने दो मेडिकल स्टोरों — मां कृपा मेडिकल और शिविक्षा फार्मा — को 7,53,000 शीशियां (7.53 करोड़ एमएल) कोडीनयुक्त सिरप सप्लाई की थीं। जांच में दोनों दुकानों पर न कोई स्टॉक मिला, न बिलिंग रजिस्टर, न ही दवाओं से जुड़ा कोई रिकॉर्ड। यह साफ हो गया कि सिरप की खेप सीधे तस्करी गिरोह को भेजी गई थी। UP Cough Syrup Taskari 

ये भी पढ़ें –  यूपी SIR प्रक्रिया पर सियासी खेल! अखिलेश ने मृतक BLO के परिवार को सौंपा 2 लाख का चेक

छापेमारी के डर से हर बार बदल लेता लोकेशन 

सोनभद्र एसआईटी लगभग एक महीने से भोला जायसवाल के पीछे लगी थी। इनपुट के मुताबिक, उसकी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार और यूपी के कई शहरों में मौजूदगी की जानकारी मिली। लेकिन हर बार पुलिस टीम पहुंचने से पहले वह लोकेशन बदल देता था। 

मुंबई में मिली जानकारी पर भी टीम पहुंची, लेकिन वह वहां से भी फरार हो गया। शनिवार को उसके कोलकाता जाने की सूचना मिली तो एसआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद राय और एसओजी प्रभारी राजेश चौबे की टीम कोलकाता पहुंची और रविवार दोपहर उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।  Shubham Jaiswal Smuggling Case

तस्करी नेटवर्क का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क 

ये भी पढ़ें-   महिंद्रा ने लॉन्च की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S, 3 बैटरी ऑप्शन और 500 km रेंज!

गाजियाबाद में पकड़ी गई कफ सिरप की बड़ी खेप के बाद तस्करी गिरोह का अंतरराष्ट्रीय चेहरा सामने आया। UP Cough Syrup Smuggling

– आसिफ, दुबई से इंटरनेशनल तस्करी संभालता था।
– वारिस, पश्चिम बंगाल–बांग्लादेश बार्डर पर सिरप से भरे ट्रकों को पार कराता था।
– शुभम जायसवाल, भारत में पूरे नेटवर्क का संचालन करता था।

शुभम ने अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए पिता भोला के नाम पर शैली ट्रेडर्स का फर्जी पंजीयन करवाया था। इसी फर्म का उपयोग कर वह पूरे यूपी और खासकर पूर्वांचल में अवैध कफ सिरप की बिलिंग दर्शाता था।

पूछताछ में खुलेंगे और राज

सूत्रों की माने तो शुरुआती पूछताछ में भोला जायसवाल ने एसआईटी को कई महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं। इसके आधार पर आने वाले दिनों में एसआईटी शुभम के नेटवर्क से जुड़े कई अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर सकती है। Sonbhadra Cough Syrup Case 

ये खबर भी पढ़ें – Tata Sierra Vs Maruti Victoris: फीचर्स, इंजन, कीमत और साइज़ में कौन बेहतर? पढ़ें पूरा कंपैरिजन

सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपी को जल्द ही सोनभद्र लाकर गहन पूछताछ की जाएगी और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। 

उत्तर प्रदेश में 1 से 3 दिसंबर तक रोजगार मेला के आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रदेश में नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Leave A Reply

Your email address will not be published.