Bhopal AIIMS Student Suicide: आत्महत्या से पहले स्टूडेंट ने छोड़ा सुसाइड नोट: स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखा कि मुगलों की जगह शिवाजी और महाराणा प्रताप को पढ़ाए

0


Bhopal AIIMS Pune Student Suicide: भोपाल एम्स के एक स्टूडेंट उत्कर्ष एम. शिंगणे के सुसाइड केस में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें स्टूडेंट ने स्कूल शिक्षा मंत्री का उल्लेख किया है। स्टूटेंड ने मंत्री से सिलेबस बदलने की अपील की। सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से कदम उठाने की बात लिखी है। सिलेबस बदलने और सुसाइड की स्वीकारिता से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।

स्टूडेंट उत्कर्ष एम. शिंगणे ने सुसाइड से पहले अपने सुसाइड नोट में स्कूल शिक्षा मंत्री से लिखा है कि स्कूल के इतिहास में पाठ्यक्रम बदला जाए। सिलेबस में मुगलों की जगह शिवाजी और महाराणा प्रताप को पढ़ाया जाए। पढ़ाई का दवाब और कुछ समझ नहीं आने के वजह थक गया हूं।

पुणे की वानवड़ी में किया सुसाइड

उत्कर्ष ने सोमवार को पुणे की वानवड़ी इलाके की पंचरत्न हाउसिंग सोसायटी में सुसाइड किया था। उत्कर्ष ने की धारदार हथियार से गला काटकर सुसाइड किया है। जांच में आया सामने उत्कर्ष कई दिनों से डिप्रेशन में जूझ रहा था। भोपाल एम्स में डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। भोपाल एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।

हत्या के एंगल पर भी पुलिस कर रही जांच

उत्कृर्ष मेडिकल का छात्र था। लेकिन उसने सुसाइड नोट में स्कूली सिलेबस में बदलाव की अपील की। ऐसे में पुलिस को यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा हैं। सुसाइड नोट मिलने के बाद से अब पुलिस सुसाइड के साथ हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच के तहत पुलिस ने फिलहाल सुसाइड का केस दर्ज किया है।

धारदार हथियार से उत्कर्ष ने गला काटा

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजकुमार शिंदे के अनुसार ने बताया कि सोमवार, 13 मई की सुबह 10:15 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक युवक का शव बाथरूम में पड़ा है। जांच में पता चला कि उत्कर्ष ने गला काटकर आत्महत्या की। पुलिस के अनुसार, उत्कर्ष बीड (महाराष्ट्र) का रहने वाला था।

एम्स भोपाल के छात्र ने किया सुसाइड: वजह पढ़ाई का दबाव बताई, नीट में 720 में से 710 अंक किए थे हासिल

AIIMS Bhopal Student Suicide

AIIMS Bhopal Student Suicide: एम्स भोपाल में पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र उत्कर्ष एम. शिंगणे ने सोमवार, 12 मई को पुणे में सुसाइड कर लिया। नोट में उत्कर्ष ने सुसाइड की वजह करिकुलम में बदलाव, क्लास अटेंडेंस और पढ़ाई का दबाव बताया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.