Bhopal Drug Case Bulldozer Action: भोपाल ड्रग मामले में मछली परिवार पर बुलडोजर एक्शन जारी, कोकता इलाके में हवेली जमींदोज

0


Bhopal Drug Case Bulldozer Action Machli Family Update: भोपाल में ड्रग्स केस में आरोपी मछली परिवार के अवैध निर्माण पर मध्यप्रदेश सरकार का बुलडोजर चल रहा है । जिसके लिए कोकता इलाके में इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस बल तैनात (Bhopal Drug Case Bulldozer Action) है।

 

पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है। जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

कोकता स्थित मछली परिवार की कोठी के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आपको बता दे अभी कोठी पर बुलडोजर चलने वाला है। इसके पहले कोठी को खाली कराया जा रहा है।

पुलिस ने दो दिन पहले दी थी समझाइश

पुलिस द्वारा इस इलाके में लोगों को दो दिन पहले ही समझाइश दे दी गई थी। कि प्रशासनिक कार्यवाही में किसी भी तरह का विरोध न किया जाए। इसके वाबजूद आज यहां लोगों ने इसका विरोध किया। महिलाओं ने मीडिया को भी रोकने की कोशिश की।

हथाईखेड़ा डेम में नहीं पकड़ने देते थे म​छलियां

जानकारी के अनुसार इस कोकता इलाके में बने हथाई खेड़ा डेम में इस मछली परिवार का ठेका था। जिसके चलते लोगों को मछलियां पकड़ने से रोका जाता था। मछली परिवार ने इस इलाके में अपना वर्चस्व बनाकर रखा था।

30 जुलाई को हुई थी कार्रवाई

इसके पहले प्रशासन ने 30 जुलाई को ही मछली परिवार की तीन मंजिला कोठी को प्रशासन ने सील किया था। इस समय कुछ सामान खाली कराया ​था। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने नियमानुसार रियायत भी दी थी।  आपको बता दें इस मामले में इससे पहले बीते माह 30 जुलाई को बड़ी कार्रवाई हुई थी। जब मछली परिवार के 6 अवैध निर्माण तोड़े गए थे। तो वहीं नियमों के चलते हथाईखेड़ा स्थित कोठी को भी सील कर दिया गया था।

चाचा भतीजे हुए थे गिरफ्तार

बता दें, भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आया।

कहाँ कितनी प्रॉपर्टी 

कब्जाधारी का नाम जमीन/क्षेत्रफल अनुमानित बाजार मूल्य
शकील अहमद पिता शरीफ अहमद फ़ार्म हाउस और 40 एकड़ कृषि भूमि 55 करोड़ रुपये
शारिक पिता शरीफ अहमद 40 हज़ार वर्ग फीट पर वेयर हाउस 10 करोड़ रुपये
कबील अहमद पिता शरीफ अहमद 2 एकड़ जमीन पर सुमन फार्म 5 करोड़ रुपये
इर्शाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान कारखाना एक एकड़, 3 एकड़ जमीन पर कच्चा 10 करोड़ रुपये
अता उल रहमान पिता मुफ्ती ईसा अहमद खान मदरसा और स्कूल एक एकड़ जमीन पर 5 करोड़ रुपये
शाकिर पिता शरीफ अहमद बकरा, मुर्गी फार्म और स्टोर रूम 5 एकड़ जमीन पर 8 करोड़ रुपये
शारिक अहमद उर्फ मछली, मोहेल अहमद, शफीक अहमद तीन मंजिला कोठी, बाउंड्री वॉल, स्टोर रूम, झूला 10 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: 

Bhopal Bulldozer Action: भोपाल में ‘मछली फैमिली’ की सरकारी जमीन पर बनी करोड़ों की फैक्टरी, फॉर्म हाउस, वेअर हाउस जमींदोज

Jabalpur Accountant Case:आय से अधिक प्रॉपर्टी मामले में आरोपी का निधन, ED कोर्ट ने पत्नी, बेटे, बहू को दी 3-3 साल की सजा



Leave A Reply

Your email address will not be published.