Bhopal Electricity Bill: भोपाल में बिजली बिल भुगतान का नया रास्ता, अब डाकघर और IPPB में भी कर सकेंगे भुगतान
हाइलाइट्स
- डाकघर और IPPB से अब बिजली बिल जमा सुविधा
- डाकिया भी घर आकर बिजली बिल जमा करवाएगा
- 3 लाख उपभोक्ताओं को ऑफलाइन बिल में राहत
Bhopal Electricity Bill: भोपाल के बिजली उपभोक्ताओं के लिए भुगतान की प्रक्रिया अब और आसान हो गई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत शहर के उपभोक्ता अपने नजदीकी डाकघर या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के जरिए भी बिजली बिल जमा कर सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि यह सेवा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी और इसका लाभ शहरी, ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में एक साथ शुरू कर दिया गया है।

नई व्यवस्था कैसे काम करेगी
अधिकारियों ने बताया कि बिजली बिल भुगतान अब डाकघर के काउंटर के साथ-साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से भी संभव होगा। खास बात यह है कि डाक विभाग के डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक घर-घर जाकर भी उपभोक्ताओं की मदद करेंगे। इससे उन उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी, जो अभी तक केवल जोन ऑफिस में मौजूद केस काउंटर या पीओएस मशीन के जरिए ही बिल जमा करते थे।
ये भी पढ़ें- DGP Kailash Makwana: ‘नेतृत्व का आधार-चरित्र, संवेदनशीलता और सेवा-भाव’, मकवाना ने ट्रेनी SAS अफसरों को दिया मार्गदर्शन
अभी भी तीन लाख उपभोक्ता ऑफलाइन मोड पर
शहर में कुल 6.15 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से लगभग 3 लाख लोग अभी भी ऑफलाइन मोड में ही बिल भरते हैं। इन्हीं उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर यह नई व्यवस्था शुरू की गई है, ताकि उन्हें लंबी लाइनों और ऑफिस के चक्कर से छुटकारा मिल सके।

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड अब लोगों का सताने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा, लेकिन तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। यानी ठंड लगातार बढ़ रही है और प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है। IMD ने राज्य के आधे से ज्यादा पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।