Bhopal: कोलार डैम में 2 युवकों के डूबने का लाइव Video, पिकनिक मनाने गए थे 4 दोस्त, खेल-खेल में गई जान

0


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोलार डैम के आउटर एरिये में नहाते समय कॉलेज के 2 छात्रों की मौत हो गई.

भोपाल के कोलार डैम में नहाते समय डूबकर 2 युवकों की मौत.

Bhopal Kolar Dam: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोलार डैम के आउटर एरिये में नहाते समय कॉलेज के 2 छात्रों की मौत हो गई. चार दोस्त पिकनिक मनाने गए थे. तभी नहाते समय 2 छात्र डूब गए. छात्रों के डूबने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने युवकों के शव बरामद कर लिया है.

भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे दोनों छात्र

घटना रविवार की है. भोपाल के 4 छात्र पिकनिक मनाने के लिए कोलार डैम पहुंचे थे. चारों दोस्त पानी में मस्ती कर रह थे तभी अचानक 3 युवक गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे. एक युवक किसी तरह संभल गया लेकिन अन्य 2 युवक पानी में डूब गए.

मृतकों की पहचान बिहार निवासी प्रिंस राजपूत (22) और छतरपुर के रहने वाले उज्जवल त्रिपाठी (20) के रूप में हुई है. दोनों भोपाल में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे.

घटना का वीडियो सामने आया

रविवार को चारों दोस्त कोलार डैम में पिकनिक मनाने गए थे. चारों पानी के अंदर थे. मौके पर मौजूद एक अन्य युवक चारों के नहाने का वीडियो बना रहा था, तभी ये हादसा हो गया. छात्रों के डूबने का वीडियो भी सामने आया है. 41 सेकेंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे देखते ही देखते 2 छात्र पानी में डूब गए.

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम को सोमवार को दोनों छात्रों के शव बरामद हुए.



Leave A Reply

Your email address will not be published.