Bhopal Local Holiday Cancelled: भोपाल में दुर्गा नवमी पर नहीं है लोकल हॉली-डे, आज खुले रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर

0


हाइलाइट्स

  • भोपाल में दुर्गा नवमी पर नहीं मिली छुट्टी, खुले रहेंगे ऑफिस।
  • कलेक्टर ने भेजा था दुर्गा नवमी पर अवकाश का प्रस्ताव।
  • सरकार की ओर से देर शाम तक कोई मंजूरी नहीं मिली।

Bhopal Durga Navami Local Holiday Cancelled: नवरात्रि के पावन अवसर पर जब पूरे मध्यप्रदेश में उत्साह का माहौल है, वहीं राजधानी भोपाल में आज लोकल हॉली-डे नहीं रहेगा। सरकार ने इस बार दुर्गा नवमी पर छुट्टी नहीं दी है। आज भोपाल में सभी सरकारी ऑफिस खुले रहेंगे। 1 अक्टूबर, बुधवार को छुट्टी के लिए भोपाल कलेक्टर ने प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अंतिम निर्णय मुख्य सचिव स्तर पर अटक गया। फाइल मंगलवार शाम तक पहुंच गई थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका।

दुर्गा नवमी पर नहीं मिला अवकाश

भोपाल में दुर्गा नवमी के दिन (1 अक्टूबर) स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को प्रस्ताव भेजा था, जो आगे मुख्य सचिव कार्यालय तक भी पहुंचा, लेकिन मंगलवार शाम तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ।

इस कारण अब बुधवार को राजधानी भोपाल के सभी सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। इसमें सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन, विध्यांचल भवन सहित लगभग 40,000 कर्मचारियों वाले दफ्तर शामिल हैं।

Bhopal Local Holiday Cancelled: भोपाल में दुर्गा नवमी पर नहीं है लोकल हॉली-डे, आज खुले रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर

गणेश चतुर्थी की छुट्टी ने बदला समीकरण

दरअसल, 27 अगस्त को भोपाल के लिए प्रस्तावित लोकल अवकाश पर सरकार ने पूरे प्रदेश में छुट्टी घोषित कर दी थी, जिससे भोपाल का एक स्थानीय अवकाश शेष रह गया। इसी को दुर्गा नवमी पर लागू करने का प्रस्ताव कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जीएडी को भेजा था, जो मंगलवार शाम तक मंजूर नहीं हो सका। प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन विभाग से चर्चा हुई और फाइल मुख्य सचिव अनुराग जैन तक भी पहुंची थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ।

भोपाल में होते हैं 4 लोकल हॉलीडे

भोपाल में हर साल 4 स्थानीय अवकाश निर्धारित होते हैं। इस वर्ष मकर संक्रांति (14 जनवरी), रंगपंचमी (19 मार्च), गणेश चतुर्थी (27 अगस्त) और भोपाल गैस त्रासदी की बरसी (3 दिसंबर) को लोकल हॉली-डे घोषित किए गए थे। कलेक्टर ने प्रस्ताव भेजा था कि 27 अगस्त की जगह दुर्गा नवमी (1 अक्टूबर) को अवकाश घोषित किया जाए, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिल सकी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.