Bhopal Loot Case: राजधानी में व्यापारी से लूट, आरोपी डेढ़ से दो लाख रुपए लेकर फरार
हाइलाइट्स
-
भोपाल में व्यापारी से लूट की वारदात
-
आरोपी नकदी से भरा बैग लेकर फरार
-
पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
Bhopal Loot Case: राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार, 7 नवंबर की रात लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। व्यापारी रिक्की वलेचानी से उस वक्त लूट की गई, जब वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। आरोपी व्यापारी का पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि बैग में डेढ़ से दो लाख रुपए नकद और कई जरूरी कागजात थे। घटना की जानकारी मिलते ही हनुमानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।
ये भी पढ़ें: महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: सात सहायक संचालकों का प्रमोशन, नई पदस्थापना के आदेश जारी

Bhopal Nigam Commissioner fraud case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना लिया और इस फर्जी अकाउंट से लोगों को संदेश भेजकर 50 हजार रुपए की ठगी की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…