Bhopal Love-Drugs Jihad: ‘जस्टिस फॉर यासीन’ कैंपेनिंग कर रहा था मछली का दोस्त जग्गा, मिलता था ड्रग्स तस्करी का 30% कमीशन
Bhopal Love-Drugs Jihad Case: राजधानी भोपाल से सामने आए हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। क्राइम ब्रांच ने अब इस रैकेट से जुड़े दो और ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से मामले की गहराई और संगठित नेटवर्क का खुलासा हुआ है। ‘जस्टिस फॉर यासीन’ नाम से सोशल मीडिया पर मासूमियत की मुहिम चलाने वाला जग्गा, असल में ड्रग्स तस्करी रैकेट का अहम हिस्सा था। हर डिलीवरी के बदले मोटा कमीशन लेने वाला जग्गा, पब-लाउंज में हाई प्रोफाइल लाइफ जी रहा था, जिसे अब पुलिस ने दबोच लिया है।
दो ड्रग पैडलर जग्गा और अंश गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, ड्रग्स तस्कर गिरोह के मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया गया है। जग्गा जैसे ही दिल्ली से भोपाल पहुंचा तभी एयरपोर्ट के बाहर से पुलिस ने उसे दबोच लिया। जग्गा के बाद यासीन की ही निशानदेही पर एक और आरोपी अंश चावला को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इन गिरफ्तारियों की पुष्टि एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने की है।
यासीन के घर छापा, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
इधर, क्राइम ब्रांच की टीम ने यासीन मछली को भोपाल के बुधवारा क्षेत्र स्थित उसके घर ले जाकर तलाशी ली। वहां से पुलिस ने कई मोबाइल डिवाइसेज, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं, जिनमें ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। इस हाई प्रोफाइल केस में अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यासीन को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 30 जुलाई 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस को अब उसके सोशल मीडिया कनेक्शन, चैट्स और बैंकिंग ट्रांजैक्शन से जुड़े और सबूतों की तलाश है।
खबर अपडेट हो रही है…