Bhopal MCU Student Death: माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यां चौकसे की मौत, तीसरी मंजिल से गिरकर हुआ था घायल

0


Bhopal MCU Student Death: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी (Makhanlal Chaturvedi National Journalism and Communication University) में तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हुए दिव्यांश चौकसे (मासकॉम मास्टर फर्स्ट ईयर) की शुक्रवार, 31 अक्टूबर की शाम अस्पताल में मौत हो गई।
दिव्यांश का इलाज राजधानी के आपोलो सेज हॉस्पिटल में चल रहा था। दिव्यांश की मौत की खबर से एमसीयू छात्रों में शोक की लहर है।

Bhopal MCU Student Death: माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यां चौकसे की मौत, तीसरी मंजिल से गिरकर हुआ था घायल
एमसीयू स्टूडेंट दिव्यांश चौकसे।
एमसीयू स्टूडेंट दिव्यांश चौकसे ने इलाज के दौरान की अंतिम सांस।

यूनिवर्सिटी की बालकनी से जमीन पर आ गिरा था

दिव्यांश चौकसे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी के जनसंचार (Master in Mass Communication) के पहले सेमेस्टर का स्टूडेंट था। दिव्यांश चौकसे रायसेन जिले का रहने वाला था। घटना गुरुवार, 30 अक्टूबर सुबह करीब 11 बजे की है। दिव्यांश स्टूडेंट दिव्यांश क्लास से ब्रेक लेकर बालकनी की ओर गया था। जिस बालकनी से दिव्यांश गिरा, वहां करीब साढ़े तीन फीट की रेलिंग लगी है।

दिव्यांश के सिर, सीने और शरीर पर आई थीं चोटें

बताया गया था कि पैर फिसलने से स्टूडेंट दिव्यांश यूनिवर्सिटी की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद छात्र और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे। यूनिवर्सिटी स्टाफ ने उसे फौरन गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया। दिव्यांश को सिर, सीने और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने 48 घंटे बाद कुछ कहने की बात कही थी। दिव्यांश गुरुवार, 30 अक्टूबर को दोपहर करीब 11:30 बजे के घायल हो गया था।

दिव्यांश के सिर, सीने और शरीर पर आई थीं चोटें

बताया गया था कि पैर फिसलने से स्टूडेंट दिव्यांश यूनिवर्सिटी की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद छात्र और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे। यूनिवर्सिटी स्टाफ ने उसे फौरन गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया। दिव्यांश को सिर, सीने और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने 48 घंटे बाद कुछ कहने की बात कही थी। दिव्यांश गुरुवार, 30 अक्टूबर को दोपहर करीब 11:30 बजे के घायल हो गया था।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पैर फिसलने से स्टूडेंट गिरा है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं, ताकि पूरी घटना स्पष्ट हो सके।

दिव्यांश के इंस्टा पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स

स्टूडेंट दिव्यांश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इंस्टाग्राम पर ‘NCERT ज्ञान’ नाम से उसका अकाउंट है, जिसके पांच लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

खबर अपडेट हो रही है….

Leave A Reply

Your email address will not be published.