Bhopal Meat Ban: भोपाल में इन त्योहारों पर बंद रहेगी मांस की दुकानें, बेचने पर रद्द होगा लाइसेंस, देखें तारीखें
Bhopal Meat Ban Dates: भोपाल नगर निगम क्षेत्र में कुछ विशेष त्यौहारों पर मांस विक्रय पूरी तरह बंद रहेगा। इन दिनों में अगर कोई मांस बेचते हुए पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। नगर निगम से सभी मांस विक्रेताओं के लिए आदेश जारी किया गया है।
नगर निगम से सभी मांस विक्रेताओं के लिए आदेश जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध सिर्फ इन्हीं चुनिंदा दिनों के लिए है, जिस दिन त्योहार है। बाकी दिनों में दुकानें खुली रहेगी, लेकिन खुलेआम मांस नहीं बेच सकेंगे।
इस दिन बंद रहेगी मांस दुकान
अगस्त माह
15 अगस्त, शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त, शनिवार कृष्ण जन्माष्टमी
27 अगस्त, बुधवार गणेश चतुर्थी
28 अगस्त, गुरूवार पर्युषण पर्व
सितंबर माह
3 सितंबर, बुधवार डोल ग्यारस
6 सितंबर, शनिवार अनंत चतुर्दशी
9 सितंबर, मंगलवार पर्युषण पर्व (संवत्सरी-उत्तम क्षमा दिवस)
अक्टूबर माह
2 अक्टूबर, गुरूवार महात्मा गांधी जयंती
7 अक्टूबर, मंगलवार महर्षि वाल्मीकि जयंती
21 अक्टूबर, मंगलवार भगवान महावीर के 2500वें निर्वाण दिवस
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Sadhvi Pragya: मुझसे भागवत, मोदी, योगी जैसे तमाम बड़े नेताओं के नाम लेने के लिए कहा, मैंने नहीं लिया तो प्रताड़ित किया
Sadhvi Pragya Bhopal: मालेगांव बम धमाका के मामले में बरी होने के बाद, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल पहुंचीं, जहां उन्होंने कहा कि मुझसे बहुत बड़े-बड़े नाम जबरदस्ती बोलने के लिए कहा, मैंने वह नहीं बोले, उनके अनुसार मैंने काम नहीं किया, इसलिए उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…