Bhopal: पुलिस कर रही सड़क पर गड्ढ़ों का सर्वे, जिला प्रशासन को सौंपेगी रिपोर्ट

0


Bhopal News: भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि सड़क पर गड्ढे और जल भराव को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. वहीं, अब पुलिस विभाग भी इन मामलों को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट तैयार कर रहा है

भोपाल पुलिस कर रही सड़क पर गड्ढ़ों का सर्वे

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस सड़कों पर गड्ढों का सर्वे करेगी. इनकी बाकायदा रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इन्हें संबंधित विभागों को सौंपा जाएगा. बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढ़े हो जाने से और उनमें पानी भर जाने से यातायात बाधित होता है. इनके कारण दुर्घटनाएं भी होती हैं. जिसके चलते अब भोपाल पुलिस सड़कों पर गड्ढे और जल भराव को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में सर्वे कर रही है. रिपोर्ट संबंधित विभागों और जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी.

अलग-अलग थाना प्रभारी सौंपी गई जिम्मेदारी

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि सड़क पर गड्ढे और जल भराव को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. वहीं, अब पुलिस विभाग भी इन मामलों को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट तैयार कर रहा है. जिसके चलते भोपाल के सभी थाना के प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सर्वे रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजें.

ये भी पढ़ें: भोपाल के वायरल पुल के बाद अब इंदौर में ‘Z’ आकार का रेल ओवर ब्रिज, एक नहीं दो-दो 90 डिग्री एंगल

GIS के पहले बनी सड़क का हुआ बुरा हाल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, भोपाल में 24-25 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था. इससे पहले भोपाल शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य किया था. इस दौरान शहर की सड़कों की मरम्मत भी की गई थी जिसमें 65 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. मानसून की बारिश में इन सड़कों ने दम तोड़ दिया है. शहर की मुख्य सड़कों जैसे वीआईपी रोड, न्यू मार्केट, होशंगाबाद रोड, अल्पना तिराहे, ऐशबाग, निशातपुरा और अवधपुरी में गढ्ढे नजर आ रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.