Bhopal Power Cut: राजधानी के 25 इलाकों में 18 नवंबर को 6 घंटे तक बिजली कटौती, हमीदिया रोड- बरखेड़ी में भी असर

0


Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के 25 इलाकों में मंगलवार, 18 नवंबर को 2 से 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते नदीम रोड, हमीदिया रोड, इब्राहिमपुरा, बरखेड़ी समेत कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली

कटौती सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में निर्धारित समयानुसार होगी। प्रभावित इलाकों में हमीदिया रोड, इब्राहिमपुरा, बरखेड़ी, विनीत कुंज, गुजराती कॉलोनी, बड़वई, सुमित्रा विहार जैसे कई बड़े और घनी आबादी वाले क्षेत्र शामिल हैं।

जानें, कहां- कब होगी बिजली कटौती

  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे: नदीम रोड, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड व आसपास
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे: न्यू कबाड़-खाना, हमीदिया रोड, शिवालिक, MLA रेस्ट हाउस, अल्पना टॉकीज
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे: विनीत कुंज B सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे: बरखेड़ी कलां और आसपास
  • सुबह 11 से दोपहर 3 बजे: तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉर्च्यून ग्लोरी फेस 1-2, गुजराती कॉलोनी, DK कॉटेज
  • दोपहर 3 से शाम 5 बजे: बड़वई कलां, विष्णु हाइटेक सिटी, सुमित्रा विहार, वरुण सोसायटी

ये भी पढ़ें:  Morena: जहरीली शराब कांड में 24 मौतों पर पांच साल बाद बड़ा फैसला, कोर्ट ने 14 आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई

Bhopal Power Cut: राजधानी के 25 इलाकों में 18 नवंबर को 6 घंटे तक बिजली कटौती, हमीदिया रोड- बरखेड़ी में भी असर

Bhopal School Timing Change: राजधानी भोपाल में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एन.के. अहिरवार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अब सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही शुरू होंगे। यह आदेश मंगलवार, 18 नवंबर से लागू होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.