Bhopal School Timing Change: कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते भोपाल में भी स्कूलों स्कूल का समय
हाइलाइट्स
-
भोपाल में स्कूल अब 8:30 से लगेंगे
-
ठंड बढ़ने के कारण समय में बदलाव
-
आदेश सभी निजी-सरकारी स्कूलों पर लागू
Bhopal School Timing Change: राजधानी भोपाल में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एन.के. अहिरवार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अब सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही शुरू होंगे।
यह आदेश मंगलवार, 18 नवंबर से लागू होगा।

इससे पहले इंदौर, छिंदवाड़ा, सागर में ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
इंदौर में 9 बजे से लगेंगे स्कूल
इंदौर में लगातार बढ़ रही शीतलहर और ठंड को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।
अब प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगे।
कलेक्टर का कहना है कि बच्चों को कड़ाके की ठंड और तेज हवा से बचाने के लिए यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।
शहर में पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। सुबह धुंध और ठंडी हवाओं के कारण बच्चों को जल्दी स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही थी। पैरेंट्स ने इस निर्णय का स्वागत किया है।
सागर में 8:30 बजे से पहले नहीं लगेंगे स्कूल
इंदौर के बाद अब सागर जिले में भी ठंड के कारण सभी सरकार और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने सभी स्कूल संचालकों को सुबह 8:30 बजे से पहले स्कूल नहीं लगाएं जाएं।

छिंदवाड़ा में भी बदला स्कूलों का समय
इससे पहले छिंदवाड़ा में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल राव बघेल ने रविवार, 16 नवंबर को देर शाम सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया। अब जिले के सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से शुरू होंगी। यह आदेश प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक सभी संस्थानों पर लागू रहेगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर: शीतलहर के चलते स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले 84 साल की ठंड रिकार्ड टूटा है। रविवार-सोमवार रात नवंबर में सबसे ठंडी रही। भोपाल और राजगढ़ में अति तेज शीतलहर Severe Cold Wave का आरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि इंदौर में कोल्ड वेव और 24 जिलों में कोल्ड डे घोषित किया है। अगले दो दिन आधे प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…