Bhopal Thar Accident: दिवाली की रात लाल थार ने 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, ड्राइवर मौके से फरार, कार में तोड़फोड़

0


Bhopal Thar Accident Death: राजधानी भोपाल में दीपावली की रात एक तेज रफ्तार हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में एक लाल रंग की थार एसयूवी (Thar SUV) ने चार राहगीरों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में जारी है।

हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर दूसरी कार से फरार

यह दर्दनाक हादसा ईंटखेड़ी में हुआ। मृतकों की पहचान अब्दुल मुख्तार और अब्दुल गनी के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा करने के बाद थार का ड्राइवर तुरंत ही अपने साथ चल रही एक जीप में बैठकर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने थार में जमकर तोड़फोड़ की।

ड्राइवर और कार मालिक की पहचान में जुटी

पुलिस अब थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी ड्राइवर और वाहन मालिक की पहचान कर उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। मृतकों के परिजनों ने रात में ही पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सौंपने की मांग की, जिसके चलते देर रात तक गांधी मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी (Mortuary) के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा रही। पुलिस और प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Weather Update: भोपाल में सुबह से छाए बादल, आज 9 जिलों में बारिश के आसार, चार दिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन का रहेगा असर

Bhopal Thar Accident: दिवाली की रात लाल थार ने 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, ड्राइवर मौके से फरार, कार में तोड़फोड़

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के तीन संभागों में आज यानी मंगलवार, 21 अक्टूबर, 2025 से बारिश के आसार है। सुबह से भोपाल समेत अन्य जिलों में आसमान में बादल छाए रहे। इससे उमस में थोड़ी राहत महसूस की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.